IIT बॉम्बे ने लॉन्च किया यूरेका जूनियर 2025, छात्रों को मिलेगा बिजनेस सोलूशन्स का बढ़िया मंच

आईआईटी बॉम्बे ने यूरेका जूनियर 2025 बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता का ऐलान किया है। कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र बिना किसी शुल्क के इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
iit bombay
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेनोरशिप सेल ने एशिया की सबसे बड़ी बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता यूरेका जूनियर 2025 का ऐलान किया है। यह कॉम्पिटिशन स्पेशली से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप की सोच और इनोवेशन को बढ़ावा देना है ताकि वे वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए बिजनेस सोलूशन्स तैयार कर सकें।

ये खबर भी पढ़ें...ISRO Summer Internship छात्रों को दे रहा साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, जानें कैसे करें आवेदन

CBSE का नोटिस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों को इस प्रतियोगिता में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए नोटिस जारी किया है।

CBSE ने स्कूलों से आग्रह किया है कि वे छात्रों को इस सुनहरे अवसर के बारे में जानकारी दें और उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

IIT Bombay hosts Business Model Contest for Classes 6 to 12, register by  June 15 - India Today

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत सरल है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

छात्र ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ecell.in/eurekajunior/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद, छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल्स ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। इसके बाद वे एक अनिवार्य क्विज में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता के ग्रैंड फाइनल का आयोजन दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में आईआईटी बॉम्बे में किया जाएगा, जबकि बाकी सभी फेज ऑनलाइन मोड में होंगे।

ये खबर भी पढ़ें...TCS Virtual Internship दे रहा है फ्री AI, क्लाउड साइंस में काम करने का मौका, करें आवेदन

IIT Bombay Opens Registration For Eureka! Junior 2025; Asia's Largest Business  Model Contest For School Students

मदद और मार्गदर्शन

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को एक्सपेरिएंस्ड बिजनेस प्रोफेशनल्स से गाइडेंस मिलेगा। इसके अलावा, छात्रों के लिए बिजनेस प्लानिंग, डेवलपमेंट स्किल बिल्डिंग वर्कशॉप्स और बूट कैंप जैसी सुविधाएं भी प्रोवाइड की जाएंगी।

टीम फार्मेशन और गाइडेंस

प्रतियोगिता में यदि छात्र पहले से ही एक टीम में शामिल हैं, तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रतियोगिता के अगले चरणों में टीम फार्मेशन की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, छात्रों को गाइडेंस देने के लिए शिक्षक भी ई-पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Edunet Foundation Internship स्टूडेंट्स को दे रहा AI सीखने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Aditya Birla Internship दे रहा फैशन और रिटेल में करियर बनाने का मौका, मिलेगा 15 हजार का स्टाइपेंड

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧 

 Big decision of CBSE | CBSE Board | सीबीएससी बोर्ड | सीबीएससी | एजुकेशन न्यूज 

cbse Big decision of CBSE CBSE Board सीबीएससी बोर्ड सीबीएससी IIT Bombay आईआईटी बॉम्बे एजुकेशन न्यूज