AFCAT Admit Card 2025 : जानें परीक्षा पैटर्न, कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी।

author-image
Ravi Singh
New Update
AFCAT Admit Card Download
Listen to this article
00:00 / 00:00

AFCAT Admit Card 2025 : भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 22 और 23 फरवरी को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

336 पदों पर होगी भर्ती

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के जरिए कुल 336 पद भरे जाने हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अगर किसी रजिस्टर्ड उम्मीदवार को इसे डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है तो वह 020-25503105 या 020-25503106 पर कॉल करके AFCAT क्वेरी सेल से संपर्क कर सकता है। उम्मीदवार afcatcell@cdac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

Madhya Pradesh में 37,000 नई नौकरियां: Amazon, Microsoft और Walmart लाएंगे Jobs

क्या है एग्जाम पैटर्न

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में 300 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी में मौखिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, तर्क और सैन्य योग्यता से संबंधित प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं। परीक्षा का समय 120 मिनट होगा। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (EKT) भी देना होगा, जिसमें 150 अंकों के 50 प्रश्न होंगे और समय 45 मिनट होगा। इसमें मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों पर ध्यान दिया जाएगा। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

एजुकेशन : मध्यप्रदेश में शिक्षा को आधुनिक और संस्कारी दोनों बनाया जा रहा

एजुकेशन: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर वेद-पुराण तक पढ़ेंगे स्टूडेंट्स

ऐसे करें डाउनलोड 

AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए AFCAT 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब कैंडिडेट अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

government jobs सरकारी नौकरी IFS admit card Indian Air Force इंडियन एयर फोर्स में नौकरी एयर फोर्स Indian Air Force Recruitment