/sootr/media/media_files/2025/02/08/0bZnbBWPpKHelOIN1lhV.jpg)
NEET UG 2025
NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। यह रजिस्ट्रेशन उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो मेडिकल क्षेत्र में अपनी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। इस परीक्षा के जरिए छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, और अन्य मेडिकल कोर्स में प्रवेश मिलता है।
बता दें कि, इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन के वक्त जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और रजिस्ट्रेशन फीस भी भरना होगा। उम्मीदवारों को बाकी के सारे डिटेल्स एनटीए (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, जिनमें फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी सर्टिफिकेट शामिल हैं। इन सारे डाक्यूमेंट्स को अच्छे से अपलोड करें, ताकि आगे की प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आ सके।
ये खबर भी पढ़ें...
नीट यूजी 2025 : एनटीए ने एग्जाम पैटर्न में किए बड़े बदलाव, जानें कैसी होगी नई व्यवस्था
रजिस्ट्रेशन फीस
नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी निर्धारित कर दिया गया है। ये फीस उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में भरना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस देते समय छात्रों को ये सुनिश्चित करना होगा कि, वो ये सारे प्रोसेस अच्छे और सही तरह से करें ताकी उन्हें आगे कोई दिक्कत न हो।
ये खबर भी पढ़ें...
नीट यूजी 2025, पेन-पेपर मोड में एक ही दिन होगा एग्जाम
रजिस्ट्रेशन कब तक होगा
बता दें कि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 निर्धारित की है।
इस तिथि तक छात्र अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
छात्र इस डेट के दौरान ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म में कोई सुधार या बदलाव करने के लिए 9 से 11 मार्च के बीच विंडो खोला जाएगा।
इस समय के दौरान छात्र अपनी एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
परीक्षा की तारीख
- नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
- ये परीक्षा पूरे देश भर में एक साथ आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा के शहरों की सूची और बाकी की जानकारी 26 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा।
- इसके बाद, 1 मई 2025 को नीट यूजी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
नीट परीक्षा में बड़े बदलाव, केंद्र ने पैनल की सिफारिशों को दी मंजूरी
नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
- नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है।
- सबसे पहले, उम्मीदवारों को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरने होंगे।
- इसके बाद, छात्र को एक पासवर्ड बनाना होगा और एक सुरक्षा प्रश्न (security question) चुनना होगा, जिसका उत्तर उन्हें याद रखना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, छात्रों को एक प्रोविजनल आवेदन संख्या (Provisional Application Number) मिलेगी, जिसे छात्र आगे के लॉगिन के लिए यूज कर सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स 👇...
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक