/sootr/media/media_files/2025/11/04/drdo-2025-11-04-16-34-13.jpg)
DRDO ने इंटर्नशिप का ऐलान किया है। यह टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (TBRL) में है। यह चंडीगढ़ के पास पंचकूला में है। यह इंजीनियरिंग और साइंस छात्रों के लिए है। B.Tech और M.Sc वाले अप्लाई कर सकते हैं। यह 6 महीने का एक शानदार प्रोग्राम है। यहां डिफेंस टेक्नोलॉजी पर काम होगा। यह हाई-इम्पैक्ट अनुभव देगा आपको।
DRDO में कुल कितनी सीट्स?
DRDO Recruitment में कुल 41 सीटें निकाली गई हैं। इनमें से 39 सीटें B.Tech छात्रों के लिए हैं। M.Sc केमिस्ट्री के लिए 2 सीटें हैं। चुने गए छात्रों को ₹5,000 हर महीने मिलेगा। यह स्टाइपेंड आपके खर्चे के लिए है। यह सैलरी नहीं, सिर्फ आर्थिक मदद है। यह पैसा दो किस्तों में दिया जाएगा। 15 दिन की उपस्थिति हर माह जरूरी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
Google Internship : गूगल स्टूडेंट रिसर्चर को दे रहा लाखों की सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
IBM की मुफ्त AI ट्रेनिंग वाली वर्चुअल इंटर्नशिप 2025 में यूथ कैसे करें अप्लाई?
एलिजिबिलिटी क्या है?
B.Tech या M.Sc फुल-टाइम कोर्स कर रहे हों। आपकी इंटर्नशिप कोर्स का हिस्सा होनी चाहिए। सभी सेमेस्टर में 75% अंक जरूरी हैं। या फिर 7.5 CGPA से ज्यादा होना चाहिए। कॉलेज AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त हो। आपकी उम्र 28 साल से कम होनी चाहिए। मेरिट के आधार पर चयन होगा। कोई रिटेन एग्जाम नहीं ली जाएगी।
DRDO में अप्लाई कैसे करें?
आवेदन का तरीका पूरी तरह ऑफलाइन है। आपको स्पीड पोस्ट से ही भेजना है। 17 नवंबर 2025 लास्ट डेट है। सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। उसमें एप्लीकेशन फॉर्म और रेफरल लेटर मिलेगा। फॉर्म भरकर फोटो लगाएँ। रेफरल लेटर कॉलेज लेटरहेड पर लें। HOD/प्रिंसिपल के हस्ताक्षर कराएं। सभी मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लगाएं। आधार कार्ड और कॉलेज आईडी भी लगाएं। सब एक लिफाफे में भरकर भेजें।
कहां भेजना है?
Application for Paid Internship: Starting January 2026। अपना ब्रांच कोड भी जरूर लिखें। भेजने का पता यह है: The Director, Terminal Ballistics Research Laboratory (TBRL), Defence R&D Organization, Sector 30, Chandigarh- 160030 एप्लीकेशन समय से पहले पहुंचनी चाहिए। इस आवेदन की कोई फीस नहीं है।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
SBI Asha Scholarship: 9वीं से PG छात्रों को 20 लाख तक की मदद, यहां जानें कैसे करें अप्लाई?
दिग्गज कंपनी गूगल दे रही काम सीखने का मौका, बस Google Summer PhD Internship 2026 में करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us