HSBC Internship Program इंटर्न को दे रहा HR डिपार्टमेंट में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस लेने का मौका

अगर आप HR में करियर बनाना चाहते हैं, तो HSBC India ने Intern Talent Acquisition Internship 2025 की घोषणा की है। इस फुल-टाइम इंटर्नशिप में आपको कैंपस हायरिंग, ब्रांडिंग और रिक्रूटमेंट ऑपरेशंस का सीधा अनुभव मिलेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
hsbc-emerging-talent-acquisition-internship
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। HSBC India ने Intern Talent Acquisition Internship 2025 की घोषणा की है। ये इंटर्नशिप पूरी तरह से फुल-टाइम और एक फिक्स्ड-टर्म के लिए मुंबई, महाराष्ट्र में अवेलेबल है।

ये प्रोग्राम आपको कैंपस हायरिंग, टैलेंट एंगेजमेंट, एम्प्लॉयर ब्रांडिंग और रिक्रूटमेंट ऑपरेशंस में प्रैक्टिकल एक्सपोजर देगी। इंटर्न्स को इमर्जिंग टैलेंट टीम के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा। 

इंटर्नशिप खासतौर पर उन कैंडिडेट्स के लिए है जो एनर्जेटिक, क्रिएटिव, डिटेल-ओरिएंटेड और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए पैशनेट हैं। ये मौका सिर्फ इंडिया और विशेष रूप से मुंबई के लिए ही अवेलेबल है।

ये खबर भी पढ़ें...

UNIDO Internship Program स्टूडेंट्स को दे रहा नेटवर्किंग सीखने का मौका, अभी करें अप्लाई

रोल और जिम्मेदारियां

इस इंटर्नशिप में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को HSBC के टैलेंट एक्विजिशन प्रोसेस का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। उनकी जिम्मेदारियां ये रहेंगी:

  • कैंपस हायरिंग सपोर्ट: 

    इंटर्न्स को एंड-टू-एंड कैंपस हायरिंग एक्टिविटीज में मदद करनी होगी। इसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक्स, असेसमेंट्स, इंटरव्यूज और ऑनबोर्डिंग शामिल हैं।

  • कोऑर्डिनेशन: 

    उन्हें इंटरनल टीम्स, कॉलेज के SPOCs और स्टूडेंट कैंडिडेट्स के साथ इफेक्टिवली कोऑर्डिनेट करना होगा ताकि प्रोसेस स्मूथ रहे।

  • इवेंट मैनेजमेंट: 

    इवेंट्स, वर्कशॉप्स, एंगेजमेंट प्रोग्राम्स और रिक्रूटमेंट कैंपेन्स को ऑर्गनाइज करने और एग्जीक्यूट करने में असिस्ट करना होगा।

  • ब्रांडिंग: 

    एम्प्लॉयर ब्रांडिंग और स्टूडेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए क्रिएटिव आइडियाज देने होंगे।

  • डेटा मैनेजमेंट: 

    ट्रैकर्स, डैशबोर्ड्स और कैंडिडेट पाइपलाइन्स को सही और टाइम पर अपडेट करना होगा।

  • कंटेंट क्रिएशन: 

    प्रेजेंटेशन्स, न्यूजलेटर्स और कैंपेन्स के लिए कंटेंट बनाने में हेल्प करनी होगी।

  • ऑपरेशन्स और लॉजिस्टिक्स: 

    शेड्यूलिंग, लॉजिस्टिक्स, डॉक्यूमेंटेशन और रिपोर्टिंग जैसे ऑपरेशनल टास्क को मैनेज करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें...

Internship Importance: जॉब से पहले चाहिए प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, तो इंटर्नशिप करना है जरूरी

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

HSBC की इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को इन क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है:

  • अवेलेबिलिटी: आवेदक को फुल-टाइम, फिक्स्ड-टर्म इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध होना चाहिए।

     

  • कम्युनिकेशन स्किल्स: उनमें मजबूत कम्युनिकेशन और इंटरपर्सनल स्किल्स होनी चाहिए।

     

  • टेक्नोलॉजी ज्ञान: MS Excel/Sheets और PowerPoint पर काम करने में कम्फर्टेबल होना चाहिए।

     

  • कैपेसिटी: कैंडिडेट को डिटेल-ओरिएंटेड और तेज गति वाले माहौल में मल्टीटास्किंग करने में सक्षम होना चाहिए।

     

  • प्रायोरिटी: HR, कैंपस एंगेजमेंट या टैलेंट प्रोग्राम्स में रुचि रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता मिलेगी।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इंटर्नशिप प्रोग्राम (internship opportunities) में आवेदन करते समय, कैंडिडेट्स को ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे:

  • अपना अपडेटेड बायोडाटा या CV।

     

  • एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।

     

  • पिछली पढ़ाई की मार्कशीट्स।

     

  • यदि कोई अन्य संबंधित सर्टिफिकेट्स हों तो।

     

  • यदि जरूरी हो तो कवर लेटर भी अटैच करें।

HSBC इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे करें

इस बेहतरीन इंटर्नशिप स्कीम के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है:

  • सबसे पहले, HSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • प्रोग्राम डिटेल्स को ध्यान से और अच्छे से पढ़ें।

  • "Register" बटन पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

  • रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद, मिले हुए क्रेडेंशियल्स से अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

  • लॉग इन करने के बाद, "Apply" बटन पर क्लिक करें।

  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, सभी जानकारी सही-सही भरें।

  • ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें।

  • इन डॉक्यूमेंट्स को फॉर्म में दी गई जगह पर अपलोड करें।

  • सबमिट करने से पहले, अपनी सभी डिटेल्स को एक बार ध्यान से रिव्यू कर लें।

  • अंत में, "Submit" बटन दबाकर अपना आवेदन सबमिट करें।

APPLY LINK

ये खबर भी पढ़ें...

Microsoft Internship: हजारों छात्रों को मिलेगी Copilot और AI ऑटोमेशन की फ्री ट्रेनिंग, ऐसे करें अप्लाई

AICTE Internship: AICTE पर निकलीं बिजनेस एसोसिएट की बम्पर ओपनिंग्स, 24 नवंबर तक करें अप्लाई

internship इंटर्नशिप इंटर्नशिप स्कीम internship opportunities इंटर्नशिप प्रोग्राम
Advertisment