Indian Army Internship 2026: लाइव डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका, 21 दिसंबर है लास्ट डेट

इंडियन आर्मी इंटर्नशिप 2026 के लिए आवेदन 21 दिसंबर 2025 को बंद हो रहे हैं। यह इंटर्नशिप टेक्निकल छात्रों के लिए है, जिसमें रोजाना 1000 रुपए स्टाइपेंड और फ्री अकोमोडेशन मिलेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
indian-army-internship-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indian Army Internship 2026: क्या आप एक युवा स्टूडेंट या प्रोफेशनल हैं जो देश की सेवा करने का जज्बा रखते हैं? तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है। इंडियन आर्मी ने इंटर्नशिप 2026 की घोषणा कर दी है।

ये युवाओं को सेना के ऑपरेशंस और टेक्निकल काम को नजदीक से देखने का मौका देगी। इस इंटर्नशिप में हिस्सा लेने वाले छात्रों को डेली  एक हजार रुपए का शानदार स्टाइपेंड भी मिलेगा। ये प्रोग्राम पैट्रियोटिज्म और प्रोफेशनल ग्रोथ दोनों को एक साथ बढ़ावा देता है।

इंडियन आर्मी इंटर्नशिप क्या है

इंडियन आर्मी इंटर्नशिप 2026 एक शॉर्ट-टर्म प्रोग्राम है, जिसकी अवधि 30 से 60 दिन तक हो सकती है। यह खास तौर पर युवा टैलेंट को सेना के एडमिनिस्ट्रेशन, टेक्निकल रोल्स और मिलिट्री ऑपरेशंस का एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। ये इंटर्नशिप सेना की आउटरीच और वेलफेयर स्कीम्स के तहत लॉन्च की गई है।

  • ड्यूरेशन और समय: 

    इंटर्नशिप की अवधि 75 दिन होगी, जो 12 जनवरी 2026 से 27 मार्च 2026 तक चलेगी।

  • वर्क एक्सपीरियंस: 

    आपको लाइव डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा।

  • टेक्नोलॉजी फोकस: 

    AI & ML, DevSecOps और Secure Cloud Computing जैसी कटिंग-एज टेक्नोलॉजी पर काम करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें...

Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई

स्टाइपेंड और बेनेफिट्स

ये इंटर्नशिप फाइनेंशियली भी काफी रिवार्डिंग है। एक हजार रुपए डेली के हिसाब से इंटर्नशिप पूरी होने पर आपको 30 हजार रुपए से 60 हजार रुपए तक का टैक्स-फ्री स्टाइपेंड मिल सकता है।

  • स्टाइपेंड: 

    आपको प्रतिदिन एक हजार रुपए मिलेंगे, जो 75 दिनों के लिए कुल 75 हजार रुपए तक होंगे।

  • मुफ्त अकोमोडेशन (Free Accommodation): 

    आपको आर्मी बैरक में रहने की सुविधा और खाना पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा।

  • ट्रेवल अलाउंस (Travel Allowance): 

    इंटर्नशिप लोकेशन तक जाने का खर्च आपको वापस कर दिया जाएगा।

  • अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate): 

    आपको इंडियन आर्मी की तरफ से एक एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और मजबूत रिकमेंडेशन लेटर मिलेगा।

  • करियर बूस्ट (Career Boost): 

    ये एक्सपीरियंस आपको BEL, HAL या अन्य प्राइवेट डिफेंस फर्म में नौकरी पाने में बहुत मदद करेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

Career in Aviation: ऐसे बनाएं एविएशन में अपना करियर, जानें कौन से कोर्स हैं बेस्ट

कौन कर सकते हैं आवेदन

इंडियन आर्मी इंटर्नशिप 2026 (Indian Army Internship 2026) के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया टेक्निकल बैकग्राउंड वाले छात्रों पर टारगेट है।

  • बी.ई./बी.टेक: 

    कंप्यूटर, डेटा साइंस, आईटी, या ईसीई के फाइनल ईयर के छात्र या कंप्लीटेड छात्र।

  • एम.टेक: 

    AI & ML, डेटा साइंस, या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रहे या कंप्लीटेड छात्र।

  • पीएचडी: 

    AI & ML, DevSecOps, बिग डेटा से संबंधित कार्य कर रहे छात्र।

  • जेंडर: 

    महिला उम्मीदवारों को भी नॉन-कॉम्बैट रोल्स में समान अवसर दिए जाते हैं।

  • कौन अप्लाई न करें: 

    जो उम्मीदवार (Indian Army apply) पहले से ही सरकारी नौकरी में हैं। या जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड है, वे आवेदन न करें। कुछ टेक्निकल इंटर्नशिप के लिए विवाहित उम्मीदवार भी योग्य नहीं होते हैं।

इंटर्नशिप लोकेशंस और डेडलाइन

ये इंटर्नशिप सेना (भारतीय सेना में भर्ती) के चीफ कमांड सेंटर्स में होगी।

लोकेशंस: 

  • नई दिल्ली और बेंगलुरु। 

  • असाइन्मेंट आपके स्किल और सेना की जरूरत पर निर्भर करेगा।

  • आवेदन की आखिरी तारीख बहुत करीब है।

  • इस इंटर्नशिप स्कीम (internship scheme) रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 21 दिसंबर 2025

आवेदन करने का आसान तरीका

  • इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • आवेदन करने के लिए, आपको अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी। 

  • फिर बताए गए फॉर्मेट में अपना रिज्यूमे और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। 

  • किसी भी सवाल या जानकारी के लिए आप iaip2025.dgis@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

APPLY LINK

ये खबर भी पढ़ें...

CG Job News: महिलाओं के लिए 300 पदों पर निकली भर्ती, प्लेसमेंट कैंप के लिए कर लें तैयारी

Career in Tourism: कैसे बनाएं ट्रैवलिंग को अपना प्रोफेशन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Indian Army internship इंटर्नशिप Indian Army apply इंटर्नशिप स्कीम internship scheme भारतीय सेना में भर्ती
Advertisment