/sootr/media/media_files/2025/06/08/5vkxXqqFZks6KhBWPP4u.jpg)
PRS Legislative Research एक भारतीय नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है, जिसे सितंबर 2005 में स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य इंडियन प्रोसेस लेजिस्लेचर को अधिक ट्रांसपेरेंट, इन्फोर्मेड और पार्टिसिपेटरी बनाना है।
PRS दिल्ली में स्थित है और यह सांसदों को लेजिस्लेटिव और पॉलिसी एनालिसिस सीखाता है, जिससे वे संसद की बहसों के लिए बेहतर तैयारी कर सकें। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है।
ये खबर भी पढ़ें... कॉलेज और ग्रेजुएट्स छात्रों को TCS Virtual Internship दे रहा एक्साइटिंग अवसर, ऐसे करें आवेदन
लीगल इंटर्नशिप के बारे में
PRS Legislative Research ने जुलाई 2025 में अपने ऑफलाइन रिसर्च इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह इंटर्नशिप संसद और लेजिस्लेचर से जुड़े रिसर्च और एनालिसिस में मदद करने का एक सुनहरा अवसर है।
इस इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संसद की प्रक्रिया, लेजिस्लेटिव इश्यूज और पॉलिसी एनालिसिस के बारे में डीप अंडरस्टैंडिंग देना है।
ये खबर भी पढ़ें... NITI Aayog Internship छात्रों को दे रहा पब्लिक पॉलिसी मेकिंग सीखने का मौका, 10 जून तक करें आवेदन
इंटर्नशिप की जिम्मेदारियां
इंटर्न्स को संसद के कामकाजी समय के दौरान विधायी और नीति मामलों पर शोध करने का अवसर मिलेगा। इंटर्न्स के मेन फंक्शन्स में प्रारंभिक शोध, रिपोर्ट तैयार करना, संसद की बहसों का विश्लेषण और सांसदों के लिए रिपोर्ट तैयार करना शामिल होगा। इस इंटर्नशिप के दौरान, इंटर्न्स को एक इंटर्नशिप प्रोजेक्ट पूरा करना होगा, जिसे वे अपने एनालिस्ट से मार्गदर्शन लेकर पूरा करेंगे।
इंटर्नशिप का स्ट्रक्चर
- सेशन के दौरान: इंटर्न्स संसद में चल रहे मुद्दों पर काम करेंगे और अनलिस्ट्स के साथ मिलकर प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे।
- नॉन-सेशन समय में: इंटर्न की रुचियों के आधार पर, उन्हें संबंधित विश्लेषकों के साथ मिलाकर काम सौंपा जाएगा।
इंटर्नशिप का समय
इंटर्नशिप का समय फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करता है, लेकिन सामान्यतः इसकी अवधि 4 से 8 सप्ताह तक होती है।
ये खबर भी पढ़ें... इंजीनियरिंग के छात्रों को DRDO Internship दे रहा डिफेंस सेक्टर में करियर बनाने का मौका
इंटर्न्स से एक्सपेक्टेशंस
इंटर्न्स को पार्लियामेंट और विधायिका की कार्यप्रणाली में गहरी रुचि होनी चाहिए। इसके अलावा, उन्हें मजबूत लेखन और एनालिटिकल स्किल्स की जरूरत होगी।
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र में आपको ब्रीफ पर्पस स्टेटमेंट (500 शब्दों में), अपना अपडेटेड रिज्यूमे (PDF में) और किसी नीति मुद्दे पर लिखी गई एक लेखन नमूना (1000 शब्दों में) अपलोड करना होगा।
आवेदन पत्र को एक सेशन में ही भरना होगा, क्योंकि इसे सेव नहीं किया जा सकता है। यह इंटर्नशिप अनपेड है और इंटर्न्स को न तो वेतन मिलेगा और न ही कोई हाउसिंग फैसिलिटी दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है। किसी भी प्रश्न के लिए आप ईमेल द्वारा internship@prsindia.org पर संपर्क कर सकते हैं।
Location-
PRS Legislative Research
3rd Floor, Gandharva Mahavidyalaya, 212,
Deen Dayal Upadhyaya Marg,
New Delhi – 110002
Click Here to Apply
ये खबर भी पढ़ें... UIDAI Internship छात्रों को दे रहा प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस का मौका, 10 जून तक करें आवेदन
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
law | LLB | इंटर्नशिप स्कीम | Internship for graduates | Internship2025 | internship opportunity