Prasar Bharati Internship फ्रेशर्स को दे रहा एक्सपीरियंस लेने का मौका, 25 हजार तक का मिलेगा स्टाइपेंड

प्रसार भारती इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 फ्रेशर और पोस्टग्रेजुएट्स को भारत के विभिन्न हिस्सों में काम करने का मौका दे रहा है। साथ ही 25 हजार रुपए महीने का स्टाइपेंड भी मिलेगा। आवेदन 16 जून से 30 जून 2025 तक किए जा सकते हैं।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
PRASAR BHARTI INTERNSHIP 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रसार भारती ने 2025 के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, सिविल, आईटी और कंप्यूटर साइंस जैसे क्षेत्रों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह एक टेक्नोलॉजी इंटर्नशिप प्रोग्राम है जो एक साल का होगा और इसमें चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड भी मिलेगा। आवेदन 16 जून से 30 जून 2025 तक किए जा सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया प्रसार भारती के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें...IIT Kharagpur Summer Internship छात्रों को देगा AI और मशीन लर्निंग में काम करने का मौका

प्रसार भारती इंटर्नशिप प्रोग्राम

  • प्रसार भारती में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन avedan.prasarbharati.org करना होगा।
  • आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल इनफार्मेशन, एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।

इंटर्नशिप के लिए एलिजिबिलिटी

प्रसार भारती इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ये एलिजिबिलिटी हैं:

  • शैक्षिक योग्यता: इलेक्ट्रॉनिक, टेलीकम्युनिकेशन, सिविल, आईटी, या कंप्यूटर साइंस में BE, B.Tech, M.Tech, या M.E डिग्री होनी चाहिए।
  • आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अन्य जरूरतें: फ्रेशर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

इंटर्नशिप प्रोग्राम की फीचर्स

  • स्थान: अलग-अलग जोन में इंटर्नशिप के लिए पोस्ट उपलब्ध हैं जैसे- साउथ जोन (63 पोस्ट), ईस्ट जोन (65 पोस्ट), वेस्ट जोन (66 पोस्ट), नॉर्थ ईस्ट जोन (126 पोस्ट) और दिल्ली (101 पोस्ट)।
  • स्टाइपेंड: चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा।
  • समय सीमा: यह इंटर्नशिप प्रोग्राम 1 वर्ष का होगा, जो उम्मीदवारों को उनके काम में एक्सपीरियंस गेन करने का बेहतरीन मौका देगी।

ये खबर भी पढ़ें...साइबर सिक्योरिटी में बनाना है करियर, तो Groww IT Audit Internship करेगी आपकी मदद

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन के लिए सबसे पहले प्रसार भारती के आधिकारिक वेबसाइट avedan.prasarbharati.org पर जाएं।
  • वहां दिए गए आवेदन फॉर्म को भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें।

Prasar Bharati adds Shucae Films content to WAVES OTT, Marketing &  Advertising News, ET BrandEquity

प्रसार भारती क्या है

प्रसार भारती भारत सरकार का एक प्रमुख मीडिया और पब्लिक ब्राडकास्टिंग इंस्टिट्यूट है, जिसे 1997 में स्थापित किया गया था। इसका मेन ऑब्जेक्टिव भारत में सरकारी प्रसारण सेवाओं का ऑपरेशन्स और मैनेजमेंट करना है।

प्रसार भारती का काम ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन (DD) के माध्यम से देशभर में सरकारी सूचना और मनोरंजन देना है। यह संस्थान सूचना और संचार के क्षेत्र में जरूरी भूमिका निभाता है।

APPLY LINK

OFFICIAL LINK

ये खबर भी पढ़ें...

Mahindra Internship दे रहा लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन में एक्सपर्ट बनने का मौका, 30 जून तक करें आवेदन

CM Yuva internship Yojna में करें आवेदन, काम के साथ हर महीने मिलेंगे 8000 रुपए

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 job in prasar bharti | इंटर्नशिप स्कीम | समर इंटर्नशिप | Internship2025 | Internship for graduates | internship opportunity

job in prasar bharti प्रसार भारती internship इंटर्नशिप इंटर्नशिप स्कीम समर इंटर्नशिप internship opportunity Internship2025 Internship for graduates