जेईई मेन की फाइनल आंसर जारी, NTA ने हटाए ये क्वेश्चन, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 फरवरी 2025 को जेईई मेन 2025 की फाइनल आंसर की जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 फरवरी 2025 को जेईई मेन 2025 की फाइनल आंसर की जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कुल 12 सवाल हटाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश फिजिक्स (Physics) सेक्शन से हैं।
यदि किसी सवाल के सभी ऑप्शन गलत पाए जाते हैं या सवाल हटाया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को उस सवाल के लिए पूरे अंक (+4) मिलेंगे, चाहे उन्होंने वह सवाल किया हो या नहीं। यदि सभी ऑप्शन सही पाए जाते हैं, तो जो उम्मीदवार वह सवाल करेंगे, उन्हें चार अंक (+4) मिलेंगे। अगर एक से अधिक ऑप्शन सही होंगे, तो सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे, जिन्होंने कम से कम एक सही ऑप्शन चुना हो।