/sootr/media/media_files/5fZBPYFvC0xY8sC6MCTp.jpg)
NEW DELHI. CBSE के नाम से 30 फर्जी ट्विटर अकाउंट्स चल रहे हैं। बोर्ड ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इनकी लिस्ट भी जारी की है। CBSE ने आधिकारिक नोटिस देकर स्टूडेंट्स और टीचर्स को फर्जी हैंडल्स के बारे में वॉर्निंग दी है।
फर्जी हैंडल्स पर होगी कार्रवाई
CBSE ने 12 फरवरी को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फर्जी सोशल मीडिया की लिस्ट जारी की। CBSE ने बोर्ड का नाम और लोगो इस्तेमाल करने वाले 30 फर्जी हैंडल्स की पहचान की है।
फर्जी हैंडल्स पर होगा एक्शन
CBSE ने सभी से उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल CBSE HQ (@cbseindia29) को फॉलो करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कहा है कि वो इन सभी फर्जी सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। नोटिस में कहा है कि किसी दूसरे हैंडल से CBSE का नाम और लोगो का इस्तेमाल करके शेयर की गई किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़िए..
IIM इंदौर में 100 फीसदी प्लेसमेंट, औसत पैकेज 25.68 लाख, अधिकतम 1 करोड़
सेना में अग्निवीर के 25 हजार पदों पर निकली भर्ती, कैसे करें आवेदन
15 फरवरी से होंगी बोर्ड परीक्षा
CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी।