IIM इंदौर में 100 फीसदी प्लेसमेंट, औसत पैकेज 25.68 लाख, अधिकतम 1 करोड़

IIM इंदौर में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है यानी सभी छात्रों को नौकरी मिल गई। इंस्टीट्यूट की 2022-24 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की गई है। औसत पैकेज 25.68 लाख रुपए और अधिकतम 1 करोड़ रुपए रहा।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
iim indore 100 percent placement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) इंदौर की प्लेसमेंट रिपोर्ट 2022-24 जारी हो गई है। आईआईएम इंदौर (IIM-Indore) ने बताया कि सभी 100 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है और इसमें औसत पैकेज 25.68 लाख रुपए रहा है। वहीं अधिकतम पैकेज 1 करोड़ रुपए प्रति साल रहा है। कुल 594 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। इसमें 2 साल पीजीपी कोर्स के साथ 5 साल के आईपीएम कोर्स के भी छात्र शामिल थे।

150 से ज्यादा कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई

आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि आईआईएम इंदौर ने 50 से ज्यादा नई प्लेसमेंट कपंनियों के साथ संबंध बनाए हैं। इनमें एक्सेंचर ऑपरेशंस, एयरटेल, बजाज कंज्यूमर केयर, सीएएमएस, डेटालिंक, ईएसएएफ बैंक, गोदरेज एंड बॉयस, एचसीएल सॉफ्टवेयर, एचडीएफसी लाइफ, हीरो फ्यूचर एनर्जीज, इंडस इनसाइट्स, इंडसइंड बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, माइंडस्प्रिंट, नवी, ओला इलेक्ट्रिक, सियर्स, एसबीआई सिक्योरिटीज, सूत्र मैनेजमेंट कंसल्टिंग, सुजलॉन ग्रुप, थॉटफोकस, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, अनएकेडमी, जिनोव और जिकस, शामिल हैं।

लगातार बढ़ रहा औसत पैकेज

2021 में औसत पैकेज 23.6 लाख रुपए था। इस साल ये 25 लाख 68 हजार रुपए रहा है। वहीं अधिकतम पैकेज 56.8 लाख रुपए था, जो इस साल लगभग डबल हो गया है। इस साल अधिकतम पैकेज 1 करोड़ रुपए का रहा है।

ये खबर भी पढ़िए..

सेना में अग्निवीर के 25 हजार पदों पर निकली भर्ती, कैसे करें आवेदन

आईआईएम को 3 प्रतिष्ठित एजेंसियों से मान्यता

आईआईएम डायरेक्टर डॉ. राय ने बताया कि आईआईएम इंदौर को 3 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों AMBA, AACSB, और EQUIS से मान्यता प्राप्त है। ये इसे प्रतिष्ठित 'ट्रिपल क्राउन' मान्यता प्राप्त करने वाला देश का दूसरा आईआईएम बनाता है और दुनियाभर के 100 बिजनेस स्कूलों में सूचीबद्ध करता है जिनके पास ये सम्मान है। एफटी ग्लोबल 2023 और क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में, आईआईएम इंदौर ने सभी आईआईएम के बीच क्रमशः चौथा और छठा स्थान हासिल किया और उच्चतम मानकों की प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान के रूप में अपना स्थान बनाए रखा।

ये खबर भी पढ़िए..

पटवारी जांच रिपोर्ट पर 15 दिन से विचार ही कर रही सरकार, चयनित पटवारी आठ माह से अटके

इंदौर निगमायुक्त की बनाई समिति महापौर ने की भंग, अफसरों को दी चेतावनी

9 जून को हेलिकॉप्टर में आखिर क्या हुआ था शिवराज के साथ, जानें वजह

कंसल्टिंग सेक्टर में सर्वाधिक 25 फीसदी जॉब ऑफर हुए

कंसल्टिंग सेक्टर में सर्वाधिक 25 फीसदी जॉब ऑफर किए गए। वहीं 19 फीसदी के साथ फाइनेंस सेक्टर दूसरे नंबर पर रहा। 19 फीसदी के साथ सेल्स एंड मार्केटिंग तीसरे नंबर पर रहा। 25 फीसदी जॉब जनरल मैनेजमेंट में ऑफर हुए और 12 फीसदी नौकरियां आईटी-एनॉलिटिक्स के क्षेत्र में ऑफर की गई।

iim indore 2022-24 placement report IIM Indore iim indore package iim indore 100 percent placement iim indore placement