RAJKOT. आज के समय में किसी भी यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले स्टूडेंट और पेरेंट्स के मन में ये सवाल होता है कि इसे करने के बाद प्लेसमेंट मिलेगा या नहीं। लेकिन यदि आप गुजरात में राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी ( MU) में एडमिशन लेते हैं तो यहां से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट की चिंता करने की जरूरत नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां स्टूडेंट को सिर्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए ही तैयार नहीं किया जाता बल्कि एम्प्लॉयर यानी उद्यमी (Entrepreneur ) बनना भी सिखाया जाता है। मतलब यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट दूसरे युवाओं को रोजगार देने वाले बनते हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी के विशेष एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल (Entrepreneurship Development Cell) में स्टूडेंट को स्वयं का व्यवसाय या उद्योग शुरू करने के लिए जरूरी प्रैक्टिकल इंटर्नशिप से लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने और फायनेंस उपलब्ध कराने तक की ट्रेनिंग दी जाती है।
छात्र को 5 हजार रुपए का कैशबैक भी
एमयू यूनिवर्सिटी में द सूत्र के माध्यम से एडमिशन लेने पर स्टूडेंट को विशेष कैशबैक का ऑफर है। इसके तहत एडमिशन लेने वाले छात्र को 5 हजार रुपए के कैशबैक का भुगतान द सूत्र के द्वारा किया जाएगा।
एडमिशन इन्कवायरी के लिए क्लिक करें
एमयू में 6 से 34 लाख का कैंपस प्लेसमेंट
नेक NAAC (NATIONAL ASSESSMENT AND ACCREDITATION COUNCIL) के असेसमेंट में A+ ग्रेड वाली मारवाड़ी प्रायवेट यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट को कई नेशनल और मल्टीनेशन कंपनियों में 6 लाख रुपए से लेकर 34 लाख रुपए पैकेज के प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में सफल रही है। इनमें गोदरेज, आईसीआईसीआई बैंक, पूनावाला फिनकॉर्प, कोटक महिंद्र बैंक, निरमा, एक्साइड बैटरीज, सन फार्मा, आदित्य बिडला फैशन एवं रिटेल, आईबीएम और रिलायंस जैसी जानी-मानी कंपनियां शामिल हैं। मारवाड़ी यूनिवर्सिटी की डेडिकेटेड और कमिटेड फैकल्टी यहां ए़मिशन लेने वाले स्टूडेंट के बेहतर कॉरियर के लिए उनके पैशन से लेकर प्रोफेशन तक हर कदम पर सहयोग और मार्गदर्शन करती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एमेजोन (Amazon),नेस्ले (Nestle), गोपाल स्नेक्स (gopal snacks) और बालाजी वैफर्स (Balaji wafers) जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है।
इन नेशनल और एमएनसी में प्लेसमेंट का ऑफर
यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट और ट्रेनिंग के लिए एक क्वालिफाइड टीम है जो स्टूडेंट को अपना स्किल निखारने और इंटरव्यू क्रैक करने के लिए सभी जरूरी मार्गदर्शन देती है। इसकी शुरुआत से लेकर अब तक 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकार्ड है। यूनिवर्सिटी से इस साल प्लेसमेंट में सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट में सर्वदमन शुक्ला ( गोदरेज-34 लाख), स्मृति शंकर- गोदरेज, उत्सव गोहिल- पूनावाला ग्रुप, सचिन कुमार व्यास, खुशी कुमारी- पूनावाला फिनकार्प, वत्सल कटारिया- कोटक महिंद्रा बैंक, सम्राट प्रताप- एक्साइड बैटरी, पृथ्वीराज धाधल- वोडाफोन आइडिया, नितिन बरई-आदित्य बिडला फैशन एंड रिटेल, खुशाल जयेश पंभार- निरमा, उदयकुमार कचरोला- सन फार्मा, हैप्पी वाछानी- एडमा, निधि जैन- आईबीएम, नील हितेश भाई कावर- रिलायंस शामिल हैं।
सिर्फ एम्प्लॉई नहीं एम्प्लॉयर भी बनाती है एमयू
मारवाड़ी यूनिवर्सिटी जिस मामले में देश की दूसरी यूनिवर्सिटी से अलग और खास है वो है एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल (उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ)। जैसा कि पहले स्पष्ट किया गया है कि यूनिवर्सिटी की स्थापना का लक्ष्य यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराने के साथ स्वयं का बिजनेस और इंडस्ट्री शुरू करने के लिए उद्यमी बनाना भी है। इस उद्देश्य के लिए यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में ही विशेष उद्यमिता विकास केंद्र विकसित किया है। इसमें स्टूडेंट को स्टार्टअप, प्री- इंक्यूबेशन के लिए भी जरूरी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने से लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, रजिस्ट्रेशन और फाइनेंशियल मैनेजमेंट से संबंधित सहायता मुहैया कराई जाती है।
एमयू को नेक का ए प्लस ग्रेड
गुजरात के राजकोट में स्थित मारवाड़ी यूनिवर्सिटी (एमयू) की स्थापना 9 मई 2016 को मारवाड़ी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा गुजरात निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम -2016 के माध्यम से की गई थी। यह मारवाड़ी एजुकेशन फाउंडेशन के ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस( MEFGI) के तहत संचालित होती है। यूनिवर्सिटी में विभिन्न स्ट्रीम के तहत 54 तरह के कोर्स संचालित किए जाते हैं। इसे नेक से ए प्लस का ग्रेड हासिल है। MEFGI का संचालन 2008 में शुरू किया था। इसे बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1950 के तहत मारवाड़ी एजुकेशन फाउंडेशन (Marwadi Education Foundation) की एक प्राथमिक इकाई के रूप में स्थापित किया गया था। मारवाड़ी यूनिवर्सिटी को भारत की एक प्रमुख स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस लिमिटेड और तकनीकी और मध्यस्थता व्यापार में काम करने वाली देश की प्रतिष्ठित फर्म चंदराना इंटरमीडियरीज ब्रोकर्स प्रा. लिमिटेड (CIBPL) से सहायता हासिल है।
32 एकड़ का सुविधायुक्त कैंपस
एमयू का परिसर 32 एकड़ के क्षेत्र में बना है, जो राजकोट रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से महज 40 मिनट की दूरी पर है। विश्वविद्यालय के कैंपस में आठ बहुमंजिला इमारतें हैं। कैंपस में मार्डन लैब,रिसर्च की सुविधाएँ, स्टूडेंट क्लब, स्पोर्ट्स क्लब और कॉलेज कैफेटेरिया उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां आरएफआईडी टेक्निक आधारित दो बड़ी लाइब्रेरी, 60 से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम, 50 हजार से ज्यादा पुस्तकें उपलब्ध हैं। यूनिवर्सिटी के कैंपस में बैंकिंग और एटीएम सुविधाएं भी शामिल हैं। छात्रों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए के लिए शहर से एमयू कैंपस के बीच रोजाना नियमित समय पर लगभग 70 से ज्यादा बसें चलती हैं। करीब 2 हजार छात्र-छात्राओं के रहने की क्षमता वाले हॉस्टल में मैस, लांड्री, डांस रूम, लाइब्रेरी की सुविधा है।
शैक्षणिक सुविधाएं
मारवाड़ी यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और डॉक्टरेट डिग्री प्रदान करती है। इसमें इंजीनियरिंग,साइंस,आर्किटेक्चर, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कॉमर्स,लॉ, फार्मेसी, एग्रीकल्चर और फिजियोथैरेपी जैसी विभिन्न स्ट्रीम शामिल हैं।
एमयू में परम शावक सुपर कंप्यूटर
शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए मारवाड़ी यूनिवर्सिटी को गुजरात सरकार की गुजरात काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GUJCOST)द्वारा सुपर कंप्यूटर 'परम शावक' प्रदान किया गया है। परम शावक सुपर कंप्यूटिंग सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), कंप्यूटर इंजीनियरिंग एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (CE/IT) जैसे क्षेत्रों में छात्रों को उच्च-स्तरीय गणना और रिसर्च वर्क में सहायता करता है।
एडमिशन के लिए संपर्क करें
- राजकोट कैंपस: +91 8815094781