New Update
/sootr/media/post_banners/df1fc23fc87925dfac4c1801d245bb0cea0131fd4a2e1b4e87dd4646204dd929.png)
मध्यप्रदेश में 12वीं के करीब साढ़े 7 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार 29 जुलाई को खत्म हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल गुरूवार 29 जुलाई को 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट सुबह 12 बजे तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार परीक्षाओं के परिणाम जारी करेंगे।
ना कोई फेल होगा,ना बनेगी मेरिट लिस्ट
Advertisment
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दी गईं थी। क्यूंकि इस बार परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं थी, इसलिए इस बार ना कोई स्टूडेंट फैल होगा और ना ही कोई मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार तकरीबन 7 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे।
अब MP बोर्ड के ऐप पर देखें रिजल्ट
गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP या फिर MP Mobile App डाउनलोड करें। इसके बाद Know your Result का ऑप्शन चुनें। इसमें अपना रोल नंबर डालने पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us