इंग्लिश के पेपर में आएंगे फुल मार्क्स, टॉपर की कॉपी से सीखें बोर्ड एग्जाम में टॉप करने की स्मार्ट ट्रिक

MP Board 12वीं अंग्रेजी के पेपर में फुल मार्क्स लाने के लिए केवल पढ़ाई काफी नहीं है। टॉपर बनने के लिए आपको प्रजेंटेशन, टाइम मैनेजमेंट और सही सेक्शन सिलेक्शन भी आना चाहिए। इंग्लिश के पेपर में टॉप करना है तो खबर आखिरी तक पढ़ें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
mp-board-12th-english-exam-topper-tips-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अंग्रेजी के पेपर में ऐसे होगा टॉप

👉 अंग्रेजी के पेपर की शुरुआत सेक्शन B से करना ज्यादा फायदेमंद रहता है।

👉 गलत शब्द को सिर्फ एक लाइन से काटें, गंदा न करें।

👉 हर नया सेक्शन हमेशा नए पेज से शुरू करना चाहिए।

👉 मुख्य शब्दों को ब्लैक पेन से अंडरलाइन करना न भूलें।

👉आखिरी के 20 मिनट केवल रिवीजन के लिए बचाकर रखें।

एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हो रही है। स्टूडेंट्स के लिए 10 फरवरी का दिन बेहद खास है, क्योंकि इस दिन English का पेपर है। बहुत से स्टूडेंट्स अंग्रेजी से डरते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्ट स्ट्रेटेजी से आप इसमें 95+ स्कोर कर सकते हैं।

यहां हमने कई सालों के टॉपर्स की कॉपियों का एनालिसिस किया है। आज हम आपको बताेंगे कि टॉपर आखिर अपनी कॉपी में ऐसा क्या लिखते हैं?

 क्या है टॉपर्स सफलता का राज?

जब आप एक टॉपर की आंसर कॉपी देखते हैं, तो आप देखेंगे की वे कभी भी अपनी कॉपी को गंदा नहीं करते। एकदम साफ-सुथरा लिखते हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...MP Board Exam Tips : इंग्लिश में लाने हैं पूरे मार्क्स, टॉपर की कॉपी देगी लिखने का आईडिया

कॉपी का प्रेजेंटेशन 

टॉपर की कॉपी में Overwriting देखने को नही मिलती। यदि कॉपी में कोई शब्द गलत हो जाए, तो वे उसे बस एक पतली लाइन से काट देते हैं। इसके अलावा, हर आंसर के खत्म होने के बाद वे दो लाइन का गैप जरूर छोड़ते हैं। इससे एग्जामिनर को कॉपी चेक करने में आसानी होती है।

ये खबर भी पढ़िए...हिंदी के पेपर में ऐसे लिखते हैं टॉपर्स, mp board 12th exam Hindi Tips के लिए जानें इनके सीक्रेट

मेन वर्ड्स को हाईलाइट करना

टॉपर अपने आंसर में कीवर्ड्स को ब्लैक पेन से अंडरलाइन करते हैं। मान लीजिए आप The Last Lesson पाठ का आंसर लिख रहे हैं। अगर आप M. Hamel या French Language जैसे शब्दों को हाईलाइट करते हैं, तो एग्जामिनर पूरा आंसर पढ़े बिना ही समझ जाता है कि आपको सही जानकारी है।

ये खबर भी पढ़िए...2026 Board Exam Revision Tips: इन सीक्रेट स्ट्रेटजी से करें रिवीजन, टॉपर बनने में होगी आसानी

पहले क्या करें और क्या छोड़ें?

परीक्षा हॉल में घुसते ही सबसे बड़ी गलती स्टूडेंट्स यह करते हैं कि वे प्रश्न संख्या 1 से शुरू कर देते हैं। टॉपर ऐसा नहीं करते। वे पेपर के 15 मिनट का उपयोग रणनीति बनाने में करते हैं।

अनसीन पैसेज को स्टूडेंट्स अक्सर शुरू में करते हैं और ज्यादा बर्बाद कर देते हैं। टॉपर इसे आखिरी के लिए बचाकर रखते हैं। अगर समय कम भी बचे, तो आप पैसेज पढ़कर जल्दी उत्तर ढूंढ सकते हैं, लेकिन निबंध या लेटर जल्दबाजी में नहीं लिखा जा सकता।

ये खबर भी पढ़िए...गणित में करना है टॉप तो जानें एमपी बोर्ड पेपर की टिप्स, नहीं तो कटेंगे नंबर

टॉपर्स की राइटिंग स्किल्स

अनुभवी शिक्षकों का मानना है कि Section B यानी नोटिस, विज्ञापन और लेटर राइटिंग से शुरुआत करना सबसे अच्छा है। शुरुआत में दिमाग फ्रेश होता है और आप बिना गलती किए कॉपी में अच्छा फॉर्मेट बना सकते हैं। फॉर्मेट के MP Board में फिक्स नंबर होते हैं।

सेक्शनसमय
Section B (Writing) 50 मिनट - यहां फॉर्मेटिंग में समय लगता है।
Section D (Literature) 60 मिनट - इसमें विस्तार से लिखना होता है।
Section C (Grammar) 20 मिनट - यह सबसे तेज होने वाला सेक्शन है।
Section A (Reading) 30 मिनट - शांति से पैसेज पढ़ने के लिए।
Revisionआखिरी के 20 मिनट सिर्फ कॉपी चेक करने के लिए रखें।

टॉपर का माइंडसेट 

टॉपर कभी भी एक्सट्रा नहीं लिखते है। सवाल 30 शब्दों का है, तो वे उसे 30-35 शब्दों में ही खत्म करते हैं। ज्यादा लिखने से नंबर नहीं बढ़ते, बल्कि गलती होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही, वे Gonna' या Wanna जैसे सोशल मीडिया वाले शब्दों का इस्तेमाल करने से बचते हैं। उनकी भाषा सरल पर व्याकरण के हिसाब से शुद्ध होती है।

पेपर के दौरान टॉपर का माइंडसेट बहुत शांत होता है। अगर कोई कठिन सवाल सामने आ जाए, तो वे घबराते नहीं हैं। वे उस सवाल को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं और आखिरी में उस पर दिमाग लगाते हैं। 

MP Board एमपी बोर्ड एमपी बोर्ड पेपर mp board 12th exam
Advertisment