/sootr/media/media_files/2025/12/11/mp-board-class-10-math-exam-topper-strategy-2025-12-11-12-36-27.jpg)
MP Board 2026 के पेपर की शुरुआत जल्दी ही होने वाली है। MP Board 10th क्लास का गणित का पेपर 24 फरवरी को है। गणित के पेपर में बहुत कम स्टूडेंट से अच्छे मार्क्स आते हैं। इसलिए गणित में ज्यादा मार्क्स लाने के लिए स्मार्ट प्लानिंग बनाना बहुत जरूरी होता है। अपनी कॉपी को साफ-सुथरा रखें। कोई भी सवाल का आंसर या सूत्र हमेशा ध्यान से लिखें। नीचे कुछ आसान टिप्स बताई गई है। जिससे आप गणित के पेपर में अच्छा स्कोर कर सकेंगे।
पेपर की स्मार्ट शुरुआत
पेपर में स्टेप बाय स्टेप प्रश्नों को हल करना जरूरी नहीं है। सबसे पहले वो सवाल चुनें जिन्हें आप आसानी से कर सकते हों। इन आसान सवालों से कॉन्फिडेंस बढ़ता है। इन्हें 5 से 10 मिनट में खत्म करने की कोशिश करें। इससे चेकर पर अच्छा असर पड़ेगा। इसके बाद, 4 या 5 नंबर वाले बड़े सवाल उठाएं।
MP Board Exam Tips: हिंदी एग्जाम से लग रहा डर, तो अपनाएं टॉपर की ये टिप्स, नहीं कटेंगे नंबर
गणित के पेपर में इन ट्रिक्स मे करें टॉप👉 पेपर में सबसे पहले आसान सवालों को हल करें। बड़े और कठिन सवाल आखिरी में करें। 👉 हर बड़े सवाल को एक नए पेज से शुरू करें। सूत्र जरूर लिखें। 👉 डायग्रामल पेंसिल से बनाएं और रफ वर्क आखिरी पेज पर करें। 👉 जल्दबाजी न करें और यूनिट लिखना न भूलें। 👉 आखिरी के 15 मिनिट में पेपर को दोबारा जरूर चेक करें। | |
आंसर लिखने का सही तरीका
गणित सब्जेक्ट की एक बड़ी खासियत होती है। इसमें हर स्टेप के नंबर होते हैं। अपनी आंसर कॉपी को बहुत साफ रखें। हर बड़े सवाल को नए पेज से शुरू करें। प्रश्न संख्या को मोटे और साफ अक्षरों में लिखें। आंसर की शुरुआत 'दिया है' और फिर 'ज्ञात करना है' से करें। हर स्टेप के आगे सूत्र जरूर लिखें। आखिरी जवाब को पेंसिल से बॉक्स में बंद करें। यह तरीका चेकर का ध्यान सीधे आंसर पर लाता है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/11/aman-vaishnav-64-2025-12-11-12-38-57.jpg)
MP Board Exam Tips: इंग्लिश के पेपर में टॉप करना होगा आसान, अपनाएं टॉपर की ये स्मार्ट ट्रिक्स
डायग्राम और रफ वर्क
गणित के पेपर में डायग्राम का भी बहुत ध्यान रखना होता है। ज्यामिति के लिए डायग्राम बनाना होता है। सभी डायग्राम को पेन से ना बनाकर सिर्फ पेंसिल से ही बनाएं। (एमपी बोर्ड) डायग्राम को साफ जगह पर नाम जरूर दें। एक बात का जरूर ध्यान रखें। पेपर में रफ वर्क के लिए कॉपी का आखिरी पेज का ही यूज करें। आखिरी में इस पेज को पेम से काट दें।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/11/aman-vaishnav-67-2025-12-11-12-42-31.jpg)
MP Board Exam 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे शॉर्ट नोट्स, रिवीजन करने में होगी आसानी
इन गलतियों का ध्यान रखें
पेपर में कैलकुलेशन में जल्दबाजी न करें। कोई भी जो़ड-घटाव ध्यान से ही करें। कोई भी जरूरी स्टेप मिस न करें इससे नंबर कटने सी संभावना बढ़ जाती है। आंसर में यूनिट लिखना कभी न भूलें। जैसे: $\text{cm}^2$ या $\text{m}$। आगर पेपर में कोई गलती हो तो सिर्फ एक सीधी लाइन से काटें। बराबर (=) का चिह्न हमेशा एक सीध में लाने की कोशिश करें। इससे कॉपी बहुत अच्छी दिखती है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/11/aman-vaishnav-66-2025-12-11-12-40-55.jpg)
रट लो ये सवाल, गणित में बन जाओगे टॉपर, CBSE 2026 Math Exam Pattern में आ गया बड़ा अपडेट
ये ट्रिक्स दिलाएंगी नंबर
कोशिश करें कि पेपर टाइम से 15 मिनट पहले खत्म हो जाए। (Education news) इन 15 मिनट में पेपर को दोबारा चेक करें। देखें कि सभी प्रश्नों के नंबर सही डाले हैं कि नहीं। (मध्य प्रदेश न्यूज) देखें कि आखिरी आंसर बॉक्स में बंद हैं या नहीं। बड़े सवालों में निष्कर्ष जरूर लिखें। जैसे: अतः वृत्त का क्षेत्रफल 25\pi \text{ cm}^2 होगा। ये छोटी-छोटी ट्रिक्स पूरे मार्क्स दिला सकती हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us