/sootr/media/media_files/2025/12/10/mp-board-10th-english-exam-high-score-tips-tricks-2025-12-10-13-13-48.jpg)
MP Board Exam 2026 का कक्षा 10वीं (10th board exam) का अंग्रेजी का पेपर 17 फरवरी को है। ज्यादातर बच्चों को इस पेपर की बहुत टेंशन रहती है। अच्छी तैयारी के बाद भी कम नंबर आते हैं। इसकी वजह है सही प्लान न बनाना। अंग्रेजी का पेपर सिर्फ नॉलेज का नहीं है। इस पेपर में कुछ आसान ट्रिक्स और छोटी-छोटी गलतियों का ध्यान रखना होता है। जिससे आप भी अंग्रेजी के पेपर में अच्छे नंबर ला सकते हैं।
स्कोरिंग सेक्शन पहले करें
पेपर में सबसे पहले स्कोरिंग सेक्शन को सॉल्व करें। अंग्रेजी के पेपर की शुरुआत ग्रामर वाले सेक्शन से करें। इस सेक्शन में सबसे ज्यादा नंबर आने के चांस होते हैं। ग्रामर के आंसर को सीधे और साफ लिखें। कॉपी में जरूरी शब्दों को अंडरलाइन करना ना भूलें। इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
MP Board Exam Tips: हिंदी एग्जाम से लग रहा डर, तो अपनाएं टॉपर की ये टिप्स, नहीं कटेंगे नंबर
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-66-2025-12-10-12-12-15.jpg)
हाई स्कोर लाने की ट्रिक्स
एप्लीकेशन, लेटर और निबंध अंग्रेजी के पेपर का सबसे ज्यादा जरूरी और स्कोरिंग सेक्शन हैं। इस सेक्शन में अच्छे नंबर लाना भी काफी आसान होता है। लेटर में एड्रेस, डेट और सब्जेक्ट सही जगह पर लिखें। इनके लिए नंबर मिलते हैं। निबंध को हमेशा हेडिंग में बांटें। हेडिंग को अंडरलाइन जरूर करें। लेटर या एप्लीकेशन नए पेज से शुरू करें। यह कॉपी को बहुत साफ बनाता है।
MP Board Exam 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे शॉर्ट नोट्स, रिवीजन करने में होगी आसानी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-67-2025-12-10-12-20-49.jpg)
नोट्स मेकिंग में अपना स्कोर बढ़ाएं
लेटर, एप्लीकेशन और निबंध होने के बाद नोट्स मेकिंग वाले सेक्शन पर जाएं। नोट्स बनाने के लिए दो बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं। पहला तो एक अच्छा टाइटल लिखें। दूसरा की शॉर्टकट का यूज करें। नोट्स में पूरा वाक्य न लिखकर सिर्फ जरूरी बातें ही लिखें। पॉइंट्स लिखते समय a., b., c. का यूज करें। नोट्स को जोड़कर छोटा पैराग्राफ बनाएं। समरी को बहुत छोटा और संक्षेप में लिखें।
MP Board Exam Tips : जानें कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी, नहीं कटता एक भी नंबर, अभी से कर लें तैयारी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-68-2025-12-10-12-30-15.jpg)
कॉपी को साफ-सुथरा रखें
अंंग्रेजी के पेपर में स्टूडेंट के ज्यादातर मार्क्स काटा-पीटी से कट जाते हैं। इसलिए आपनी आंसर कॉपी को साफ-सुथरा रखें। शब्दों के बीच में थोड़ा स्पेस जरूर रखें। एक बात का ध्यान रखें की नए आंसर को नए पेज से ही लिखें। गलती होने पर ज्यादा न काटें। सिर्फ एक लाइन से काटें। आंसर को पूरा होने पर जरूरी शब्द को अंडरलाइन करें। इससे आपकी कॉपी साफ-सुथरी दिखती है। नंबर कटने के सबसे कम चांस होते हैं।
Distance Education क्यों बन रहा स्टूडेंट्स का पसंदीदा तरीका, जानें इसके टॉप 5 फायदे
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-69-2025-12-10-12-38-15.jpg)
पेपर में शॉर्ट और लॉन्ग आंसर ऐसे लिखें
पेपर में शॉर्ट और लॉन्ग आंसर में कन्फ्यूज ना हों। शॉर्ट आंसर को सीधे लिखें उन्हें घुमाएं नहीं। आंसर 2 से 3 लाइन में ही पूरा करें। लॉन्ग आंसर को हमेशा पॉइंट्स में लिखें। उन्हें पैराग्राफ में न लिखें। हर पॉइंट के लिए नई लाइन शुरू करें। इससे आंसर साफ दिखता है। इससे पूरे नंबर मिलते हैं।
आखिरी 15 मिनट में कॉपी चेक करें
3 घंटे के पेपर में 15 मिनट जरूर बचाएं। यह समय रिवीजन के लिए रखें। सबसे पहले सारे सवाल चेक करें। देखें कि आपने सभी सवालों के आंसर लिखें हैं या नहीं। सवालों की नंबरिंग (Education news) भी ध्यान से देखें। जल्दी में हुई स्पेलिंग की गलती सुधारें। ग्रामर की गलती भी चेक करें। ओवरराइटिंग न करें। कोई सवाल छोड़ें नहीं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us