/sootr/media/media_files/2025/11/07/mp-board-2025-11-07-19-18-47.jpg)
Education news: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग यानी MP Board ने परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए बड़ी पहल की है। पहली बार 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों को हरेक विषय के शॉर्ट नोट्स बनाकर देने की योजना बनाई गई है। इसमें हर चैप्टर के 30-35 खास प्वाइंट्स लिए गए हैं।
5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला
एमपी बोर्ड के छात्रों को विषय के शॉर्ट नोट्स दिए जाएंगे।
बुकलेट व ईमेल के जरिए हर विद्यालय तक नोट्स पहुंचेंगे।
नोट्स तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है।
10वीं के लिए वीडियो कंटेंट भी जारी होगा, जिससे पढ़ना आसान होगा।
विभाग का मानना है, इससे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन आएगा।
वन लाइनर एंड माइंड मैपिंग बुकलेट क्या है?
हर विषय के लिए विभाग 60-70 पेज की नोट्स बुकलेट देगा। यह सॉफ्ट कॉपी ईमेल के जरिए स्कूलों में भेजी जाएगी। इसके अलावा, इसी नोट्स का प्रिंटेड बुकलेट भी विद्यार्थियों को मिलेगा। सभी नोट्स मोबाइल फ्रेंडली हैं, जिससे पढ़ाई और रिविजन आसान है।
कैसे रहेगा शॉर्ट नोट्स का फॉर्मेट?
हर चैप्टर के अहम तथ्य को बुलेट प्वाइंट में लिखा गया है। विद्यार्थी पूरे पाठ को पढ़ने के बाद इन्हें बार-बार पढ़ सकेंगे। बुकलेट बार-बार देखने से तैयारी याद रहेगी।
विषय विशेषज्ञों ने तैयार किए शॉर्ट नोट्स
इन नोट्स में किसी भी सरकारी या कठिन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। टीम ने विद्यार्थियों की जरूरत को ध्यान रखते हुए हर जानकारी को बहुत आसान भाषा में बनाया है।
इसके साथ ही वीडियो कंटेंट भी मिलेगा।
10वीं के अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में विभाग ने वीडियो भी तैयार करवाए हैं। यह चैप्टरवाइज वीडियो स्कूलों को भेजे जा रहे हैं जिससे पढ़ाई दिलचस्प तरीके से हो सके।
पहली बार MP Board 10th 12th के विद्यार्थियों के लिए हर विषय के शार्ट नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को MP Board Exam 2026 के टफ सब्जेक्ट का रिविजन करने में आसानी होगी।
डॉ. संजय गोयल, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा यह परिणाम सुधारने के लिए कदम है।
पिछले साल बोर्ड परिणामों में सुधार के लिए विभाग ने बेस्ट ऑफ फाइव योजना खत्म की है। इससे छात्रों को बेहतर प्रदर्शन को लेकर सपोर्ट मिलेगा। विभाग का कहना है, इन शॉर्ट नोट्स से रिविजन जल्दी और बेहतर होगा। इससे छात्रों को MP Board Exam की तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी।
शॉर्ट नोट्स की सुविधा से बच्चे बिना कठिन शब्द, पुरानी भाषा या प्लेगेरिज्म के डर के आसानी से रिविजन कर पाएंगे। यह कंटेंट मोबाइल पर पढ़ने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है।
ये खबरें भी पढ़ें...
12वीं साइंस के लिए Free NCERT Online Course, 20 फरवरी 2026 से पहले सीट पक्की करें
सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु
RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी
सरकारी नौकरी: तीन नए टाइगर रिजर्व के लिए MP के वन विभाग में 1000 नौकरियां
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us