/sootr/media/media_files/2025/10/29/ncert-2025-10-29-16-34-34.jpg)
Education news: अगर आप क्लास 12th में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है। बोर्ड एग्जाम की तैयारी को लेकर आप थोड़ा टेंशन में हैं। यह बिल्कुल सामान्य है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने आपके लिए SWAYAM पोर्टल पर तीन बहुत ही काम के ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। केमिस्ट्री, फिजिक्स और साइकोलॉजी।
इन कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये पूरी तरह से फ्री हैं। इनका मेन मकसद है कि स्टूडेंट्स को बेहतर और free education मिले, ताकि वे अपनी बोर्ड परीक्षा में टॉप परफॉर्मेंस दे सकें। अगर आप भी इस साल बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो इन NCERT कोर्स में तुरंत शामिल हो जाइए।
क्या-क्या कवर होगा इन कोर्स में?
ये कोर्स आपके पूरे सिलेबस को कवर करेंगे और आपको कॉन्सेप्ट्स को गहराई से समझने में मदद करेंगे:
1. केमिस्ट्री ऑनलाइन कोर्स
इस कोर्स में कुल 9 यूनिट शामिल हैं, जो आपके पूरे सिलेबस को कवर करेंगी। कुछ मेन टॉपिक्स:
फिजिकल केमिस्ट्री: सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशन, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स, सरफेस केमिस्ट्री।
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री: P-ब्लॉक एलिमेंट्स, D और F ब्लॉक एलिमेंट्स, कोऑर्डिनेट कंपाउंड।
टेस्टिंग: आपके ज्ञान को परखने के लिए कोर्स में 9 असेसमेंट्स भी शामिल किए गए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु
Amazon Layoffs: AI के चलते 30 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
2. फिजिक्स ऑनलाइन कोर्स
फिजिक्स का यह कोर्स दो भागों में बंटा हुआ है।
- भाग-1 (Part-1): इसमें 5 यूनिट्स हैं, जिनमें इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट एंड इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट जैसे जरूरी टॉपिक्स शामिल हैं।
- भाग-2 (Part-2): इसमें भी 5 यूनिट्स हैं, जिनमें परमाणु और नाभिक (Atoms and Nuclei), इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, कम्यूनिकेशन सिसटम जैसे विषय कवर किए जाएंगे।
3. साइकोलॉजी ऑनलाइन कोर्स
यह कोर्स सिर्फ मार्क्स के लिए ही नहीं, बल्कि आपको खुद को और दुनिया को बेहतर तरीके से जानने में भी मदद करेगा।
कोर्स: कोर्स में कुल 5 यूनिट्स हैं। आप साइकोलॉजिकल ऐट्रिब्यूट्स, जीवन की चुनौतियों, मेन्टल डिसऑर्डर्स, कॉग्निटिव थेरेपी जैसे विषयों के मूल सिद्धांतों से परिचित होंगे।
इवैल्यूएशन: कोर्स के आखिर में एक फाइनल असेसमेंट होगा, जिससे आप खुद इवैल्यूएशन कर पाएंगे कि आपने कितना सीखा।
जरूरी डेट्स न भूलना
NCERT से लिए गए इन ऑनलाइन कोर्स से जो उम्मीदवार, अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। वे इन ऑनलाइन कोर्स के लिए 20 फरवरी, 2026 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, यह कोर्स 22 सितंबर, 2025 से 06 मार्च, 2026 तक आयोजित कराया जा रहा है। साथ ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 2 मार्च, 2026 फिक्स की गई है। यह परीक्षा 3 मार्च, 2026 को आयोजित कराई जाएगी।
तो अगर आप अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं, तो तुरंत 20 फरवरी 2026 से पहले SWAYAM पोर्टल पर जाकर Free Online Courses के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें।
ये खबरें भी पढ़ें...
RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी
सरकारी नौकरी: तीन नए टाइगर रिजर्व के लिए MP के वन विभाग में 1000 नौकरियां
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us