/sootr/media/media_files/2025/12/09/aman-vaishnav-56-2025-12-09-13-51-57.jpg)
10th-12th MP Board की परीक्षाएं 11 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं। पहला पेपर हिंदी का है। हिंदी का पेपर अक्सर स्कोरिंग होता है। इसमें ज्यादा नंबर लाना आसान होता है। पर हिंदी के पेपर में हमें लिखने का तरीका भी आना चाहिए। हिंदी की कॉपी में मात्रा और साफ सुथरी हैंड राइटंग का बहुत ध्यान रखना होता है। कॉपी जितनी साफ-सुथरी होगी, चेक करने वाले पर उतना ही अच्छा असर पड़ेगा। इसलिए, पढ़ने के साथ-साथ सुंदर और सही लिखने पर भी पूरा ध्यान दें।
लिखने का सही तरीका
हिंदी के पेपर में अच्छे नंबर लाने के लिए शुरुआत भी अच्छी कपनी होगी। हिंदी में सबसे पहले व्याकरण या संदर्भ-प्रसंग-व्याख्या वाले प्रश्नों को हल करो ये बहुत आसान होते हैं। इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। चेक करने वाले पर भी अच्छा असर पड़ेगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/09/aman-vaishnav-53-2025-12-09-13-39-26.jpg)
प्वाइंट्स और हेडिंग्स का यूज करें
हिंदी के पेपर (10th 12th board) में आपके लिखने का तरीका ही नंबर तय करता है। लंबे पैराग्राफ ना लिखें इससे चैक करने वाला थक जाता है। इसलिए हिंदी के पेपर में आंसर को छोटे-छोटे पॉइंट्स में बांटो। जब बड़े प्रश्नों को हल करो तो तो नई हेडिंग से शुरुआत करो। जैसे 'कवि परिचय', भाव-पक्ष या कला-पक्ष। इनके नीचे बुलेट प्वाइंट्स में लिखो। इससे चेक करने वाला जल्दी मेन बातों को पकड़ता है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/09/aman-vaishnav-54-2025-12-09-13-40-45.jpg)
कॉपी को सुंदर बनाएं
अपनी साफ-सुथरी कॉपी ही नंबरों पर असर डालती है। कॉपी सुंदर बनाने के लिए दो बातें याद रखो। पहला तो ये कि जगह छोड़ना है। दूसरा जरूरी बातें हाइलाइट करना है।दो आंसर के बीच जगह जरूर छोड़ो। कम से कम एक लाइन खाली रखो। इससे हर आंसर साफ और अलग दिखेगा। जरूरी शब्दों को अंडरलाइन करो। जैसे परिभाषा या सूत्र। यह हाइलाइटिंग बहुत काम आती है। यह चेक करने वाले का ध्यान खींचती है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/09/aman-vaishnav-48-2025-12-09-13-41-12.jpg)
MP Board Exam Tips : जानें कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी, नहीं कटता एक भी नंबर, अभी से कर लें तैयारी
इन गलतियों से बचें
हिंदी के पेपर में निबंध ही हमारी कॉपी को एकदम साफ-सुथरा बनाता है। निबंध लिखते हुए हमें ध्यान रखना चाहिए कि इसे सीधे पैराग्राफ में न लिखें। हर मेन भाग को हेडिंग देकर शुरू करें, जैसे कि प्रस्तावना या उपसंहार। निबंध में आपकी राइटिंग ही चेकर का सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है। इसलिए कोशिश करें कि यहां अक्षर साफ और मात्राओं की गलती से ना हों। हर हेडिंग के बाद नया पैराग्राफ शुरू करें। कोई मुहावरा या अच्छी कहावत लिख रहे हैं, तो उसे अंडरलाइन जरूर करें।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/09/aman-vaishnav-55-2025-12-09-13-42-17.jpg)
ये खबर भी पढ़िए: फ्यूचर की तैयारी का सबसे बेस्ट तरीका का STEM Education, जानें इसके फायदे और करियर ऑप्शन्स
आंसर को सही तरीके से खत्म करें
अपने हर बड़े आंसर को निष्कर्ष के साथ खत्म करो। यह बहुत जरूरी है। इससे आपका आंसर पूरा लगता है। निष्कर्ष में मेन बात को दोहराओ। बस एक या दो लाइन काफी है। यह एक 'एंड नोट' जैसा होता है। इसका चेक करने वाले पर अच्छा असर पड़ता है। उन्हें लगता है कि आपने आंसर को अच्छे से समझा है। (Education news) ये आसान तरीके तरीके जरूर अपनाओ।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us