एमपी लोक शिक्षण संचालनालय दे रहा इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने एल.एल.बी और एल.एल.एम छात्रों के लिए बिना स्टाइपेंड की इंटर्नशिप का अवसर दिया है। इसमें लीगल रिसर्च और केस मॉनिटरिंग का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
MP INTERNSHIP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

(Madhya Pradesh Directoratमध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय e of Public Instruction) ने एल.एल.बी (L.L.B) और एल.एल.एम (L.L.M) में पढ़ रहे छात्रों के लिए इंटर्नशिप के मौके के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह इंटर्नशिप अंशकालिक (पार्ट-टाइम) होगी, जिसमें चयनित ट्रैनीज को लीगल रिसर्च, केस मॉनिटरिंग और केस फाइलिंग जैसी लीगल प्रक्रियाओं का एक्सपीरियंस गेन करने का मौका मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

UNICEF Internship 2025: भारत के छात्रों के लिए इंटर्नशिप का गोल्डन चांस

इंटर्नशिप की शर्तें

  • चयनित ट्रैनी को निर्धारित समय-सीमा में सौंपे गए कार्य पूरे करने होंगे।
  • इंटर्नशिप की अवधि न्यूनतम 03 माह होगी।
  • इसमें कोई मानदेय (स्टाइपेंड) नहीं दिया जाएगा।
  • ट्रैनीज की संख्या डिपार्टमेंटल रिक्वायरमेंट्स के मुताबिक बदला जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें..

SAARC Internship 2025: इंटरनेशनल पॉलिसी और डिप्लोमेसी सीखने का मिलेगा मौका

एप्लीकेशन प्रोसेस

  •  इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन विभागीय पोर्टल www.vimarsh.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
  • आवेदन पत्र ई-मेल (dpilegal-mp@nic.in) के माध्यम से भेजा जा सकता है।
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 मार्च 2025।

ये खबर भी पढ़ें..

NASA Internship Program 2025 : नासा में मिल रही है इंटर्नशिप, इस डेट से पहले करें आवेदन

जरूरी सूचना

  • ट्रैनीज के चयन का अंतिम निर्णय लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा लिया जाएगा।
  • इच्छुक अभ्यर्थियों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

जरूरी लिंक

ये खबर भी पढ़ें..

Internship Opportunity: बिना डिग्री-एक्सपीरियंस के 40 लाख की नौकरी का मौका

FAQ

MPDPI इंटर्नशिप की अवधि कितनी होगी?
न्यूनतम 03 माह की अवधि अनिवार्य होगी।
MPDPI इंटर्नशिप के दौरान क्या कोई स्टाइपेंड मिलेगा?
नहीं, ये इंटर्नशिप बिना किसी मानदेय (स्टाइपेंड) के होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
17 मार्च 2025 तक आवेदन जमा करना अनिवार्य है।
इंटर्नशिप में चयन कैसे होगा?
चयन लोक शिक्षण संचालनालय के अंतिम निर्णय के आधार पर होगा।
आवेदन कैसे करें?
www.vimarsh.mp.gov.in से फॉर्म डाउनलोड करें और ई-मेल (dpilegal-mp@nic.in) के माध्यम से भेजें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज एजुकेशन न्यूज latest news internship इंटर्नशिप LLB internship opportunity