MP में फ्री में कर सकेंगे एक्टिंग की पढ़ाई, 6 हजार की स्कॉलरशिप के साथ MPSD दे रहा मौका

मध्य प्रदेश ड्रामा स्कूल (एमपीएसडी) ने कला के क्षेत्र में इंटरेस्ट रखने वाले छात्रों के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब छात्र थिएटर वर्क में एक साल या दो साल का फुल-टाइम डिग्री कोर्स कर सकते हैं, जो उन्हें इस कला के प्रति गहरी समझ देगा।

author-image
Manya Jain
New Update
Madhya Pradesh School of Drama Bhopal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कला के फील्ड में  इंट्रेस्ट रखने वाले छात्रों के लिए एक शानदार पहल की गई  है। थिएटर वर्क में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए मध्य प्रदेश ड्रामा स्कूल (एमपीएसडी) एक शानदार अवसर लेकर आया है।

छात्र अपने कला का प्रदर्शन ड्रामा स्कूल के जरिए कर सकते हैं। पहले जहां छात्र-छात्राएं केवल डिप्लोमा कोर्स कर सकते थे, अब  एक दो साल का फुल-टाइम डिग्री कोर्स शुरू करने जा रहा है।

अब फुल-टाइम डिग्री कोर्स करने के लिए छात्रों को MPSD फ्री शुल्क के साथ हर महीने 6 हजार रुपए की स्कॉलरशिप की में मदद दे रहा है। जिससे छात्र अपने एक्टिंग के प्रोफेशन को आसानी से करियर बना सकते हैं । 

कोर्स की फीचर्स 📚  

यह डिग्री कोर्स पूरी तरह से फ्री शुल्क होगा और छात्रों को 6 हजार रुपए की हर महीने स्कॉलरशिप भी मिलेगी। कोर्स का उद्देश्य छात्रों को थिएटर वर्क की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का गहरा ज्ञान देना है।

पहले सेमेस्टर में छात्रों को भरतमुनि के ड्रामातुरगी (नाट्यशास्त्र) पर फोकस किया जाएगा, जिसमें क्लासिकल (शास्त्रीय ) थिएट्रिकल स्टाइल्स और उनकी प्रजेंटेशन पर काम होगा।

दूसरे सेमेस्टर में फोक ट्रडिशन्स (लोक-परंपराएं )और ग्राम्य जीवन की मनिफेस्टेशन्स जैसे बागेस्वरी, नौटंकी और मालवी-निमाड़ी लोक रंगकलाओं पर स्टडी किया जाएगा।

तीसरे सेमेस्टर में माडर्न नाटककारों जैसे भारतेन्दु हरिश्चंद्र, मोहन राकेश, स्वदेश दीपक आदि के नाटकों का स्टडी किया जाएगा।

चौथे सेमेस्टर में छात्रों को विदेशी भाषाओं के ड्रामा जैसे रूसी और यूरोपीय रंगमंच की धाराओं का स्टडी कराएंगे।

हर सेमेस्टर के बाद छात्रों को एक प्रोडक्शन तैयार करना होगा, जिसका स्टेजिंग पब्लिक रूप से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... मध्य प्रदेश में बड़ा स्कॉलरशिप घोटाला, 40 स्कूलों-मदरसों ने फर्जी छात्रों के नाम पर निकाले लाखों रुपए

करियर के नए अवसर 💼

इस डिग्री कोर्स के बाद छात्र न केवल थिएटर में सक्रिय हो सकते हैं, बल्कि उन्हें प्लेवरिटिंग, डिरेक्टिंग, एक्टिंग, रिसर्च, और पीएचडी के  फील्ड में भी अवसर मिलेंगे।

एमपीएसडी के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्लोमा कोर्स के बाद छात्रों के करियर ऑप्शन सीमित रहते थे, लेकिन अब डिग्री कोर्स के बाद वे रंगमंच के अलावा अकादमिक और रिसर्च, फील्ड में भी अपने करियर को आगे बना सकते हैं।

छात्र किसी यूनिवर्सिटी में नाट्य विभाग में शिक्षक बन सकते हैं या रिसर्च और पीएचडी में करियर बना सकते हैं। 

ये भी पढ़ें... AMP Scholarship के तहत इस वर्ग को छात्रों को मिलती है 10 हजार तक की स्कॉलरशिप, करें आवेदन

एनएसडी में चयन 🎓

  • एमपीएसडी के तीन छात्रों का इस साल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में चयन हुआ है। हालांकि, वे तीनों छात्र एनएसडी के रीजनल सेंटरों में जगह पाए हैं।
  • रोशन अवधिया को बनारस सेंटर, अचिंत कुमार को बेंगलुरु सेंटर और सिमरन को त्रिपुरा सेंटर में चुना गया है।
  • यह चयन एमपीएसडी के छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो न केवल उनकी मेहनत का रिजल्ट है, बल्कि स्कूल की शिक्षा 
    मेथड की क्वालिटी का भी प्रमाण है। 

आवेदन प्रक्रिया 📝

  • एमपीएसडी में  इस डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
  • इस बार इस कोर्स के लिए 26 सीटों पर चयन प्रक्रिया होगा । 
  • छात्रों को आवेदन करते समय रंगकर्म के प्रति अपनी रुचि और एक्सपीरियंस को सही तरीके से प्रजेंट करना होगा। 
  • आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारियों के लिए एमपीएसडी की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा या सीधे यूनिवर्सिटी से संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। 

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP News | mp news hindi | mp news hindi | Mp news in hindi | Drama 

 

MP News MP scholarship स्कॉलरशिप Mp news in hindi mp news hindi Drama mp news hindi MP Scholarship