MP के लॉ छात्रों के लिए MPSLSA Summer Internship शुरू, 31 मई तक करें आवेदन

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने 2025 में 21 दिनों की समर इंटर्नशिप के लिए लॉ छात्रों को मौका दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है।

author-image
Kaushiki
New Update
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण इंटर्नशिप 2025
Listen to this article
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (MPSLSA) का फॉर्मेशन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 (Legal Services Authorities Act, 1987) के तहत हुआ है।

इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त और सक्षम लीगल सपोर्ट देना है, ताकि न्याय पाने का अवसर सभी नागरिकों को आर्थिक या अन्य बाधाओं के बावजूद मिल सके। इसके साथ ही यह लोक अदालतों के आयोजन के तहत विवाद समाधान का वैकल्पिक तरीका भी प्रदान करता है।

तो ऐसे में आपको बता दें कि, MPSLSA ने वर्ष 2025 के लिए 21 दिनों की समर इंटर्नशिप कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य लॉ के छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।

ये खबर भी पढ़ें...IIT Hyderabad Internship दे रही AI और कंप्यूटर विजन में स्किल बढ़ाने का मौका, 30 मई तक करें आवेदन

इंटर्नशिप की एलिजिबिलिटी 

  • इंस्टीटूशन का नाम- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (MPSLSA)
  • अवधि: 17 जून 2025 से 7 जुलाई 2025 तक (21 दिन)।
  • एलिजिबिलिटी: मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नामांकित लॉ के छात्र।
  • यह इंटर्नशिप छात्रों को लीगल सर्विसेज सिस्टम और लोकअदालत के कामकाज को समझने का व्यावहारिक अनुभव देती है।
  • आवेदन अंतिम तिथि: 31 मई 2025 है।
  • आवेदन मीडियम: ईमेल, डाक, पर्सनल करना है।

ये खबर भी पढ़ें... TCS Virtual Internship फ्रेशर्स को दे रहा फ्री ऑनलाइन ट्रेनिंग का मौका, जल्द करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक लॉ छात्र इन माध्यमों से 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं:

  • ईमेल: mplsajab@nic.in पर आवेदन भेजें।
  • डाक द्वारा: प्राधिकरण के कार्यालय में आवेदन पत्र भेजें।
  • व्यक्तिगत रूप से: सीधे कार्यालय में आवेदन जमा करें।
  • आवेदन करते समय सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स और फार्म को सही तरीके से भरना अनिवार्य है।
  • यह समर इंटर्नशिप मध्यप्रदेश के विधि छात्रों के लिए प्रैक्टिकल लर्निंग और जुडिशल सिस्टम के अनुभव का एक अनमोल अवसर है।
  • इच्छुक छात्र जल्द आवेदन करें।
  • ये रही डिटेल👇...

ये खबर भी पढ़ें...

रतन टाटा की कंपनी TATA Motors Internship दे रही स्किल्स बढ़ाने का सुनहरा मौका

Microsoft Internship 2025: AI और मशीन लर्निंग में करियर बनाने का मौका, करें आवेदन

internship scheme | Internship2025 | Internship for graduates | law | MP News | Madhya Pradesh | एजुकेशन न्यूज | मध्यप्रदेश न्यूज | Legal Services Authority 

internship internship scheme Internship2025 Internship for graduates law MP News Madhya Pradesh एजुकेशन न्यूज मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज इंटर्नशिप समर इंटर्नशिप Legal Services Authority