20 अप्रैल से शुरू होगी MP शिक्षक भर्ती परीक्षा, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 से 29 अप्रैल तक होगी। यह परीक्षा प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, जिसमें 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
MP SIKSHAK BHARTI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPESB guidelines) ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक (उच्च माध्यमिक शिक्षक) चयन परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 13 शहरों में होगा, जिसमें लगभग 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। (MP News | Madhya Pradesh)

ये खबर भी पढ़ें..   MPESB Teacher Recruitment 2025: 10,758 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा का टाइम टेबल

जारी शेड्यूल के मुताबिक, 

  • सबसे पहले सेकेंडरी स्कूल टीचर के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी
  • उसके बाद सोशल साइंस
  • विज्ञान 
  • गणित 
  • संस्कृत और अंग्रेजी विषयों के लिए शिक्षक चयन की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा दो शिफ्टों में होगी

पहली शिफ्ट: सुबह 9 से 11 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 से 5 बजे तक

ये खबर भी पढ़ें.. MPESB Recruitment 2025 : एमपी में 1 लाख सैलरी वाली सरकारी नौकरी, आवेदन का आखिरी मौका

एडमिट कार्ड

  • परीक्षा भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 13 शहरों में आयोजित की जाएगी। 
  • अभ्यर्थी परीक्षा से तीन दिन पहले अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 
  • यह परीक्षा गायन, वादन, नृत्य के साथ-साथ विभिन्न विषय आधारित शिक्षकों के लिए आयोजित होगी।

परीक्षा की महत्वपूर्ण बातें

  • (MPESB process) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए दो शिफ्टों का आयोजन किया जाएगा।
  • परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले डाउनलोड करने का मौका मिलेगा।
  • लगभग 1.60 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
  • यह परीक्षा प्रमुख रूप से 13 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिनमें भोपाल भी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें.. MPESB Group 4 Bharti 2025 : एमपी में सरकारी नौकरी का मौका, आवेदन की लास्ट डेट कल

इन बातों का ध्यान रखें

  • (मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भर्ती) आइडेंटिटी कार्ड लाना जरूरी है, जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक।
  • बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन टेस्ट में जरूरी होगा।
  • अगर आप आइडेंटिटी कार्ड नहीं लाएंगे, तो आपको परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।
  • निर्धारित समय तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा, देर से आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लैपटॉप, डिजिटल घड़ी या नकल सामग्री लाना मना है।
  • काले प्वाइंट पेन और प्रवेश पत्र लाना जरूरी है, जो मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो।
  • परीक्षा खत्म होने तक, किसी को भी परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें.. MPESB महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2025 निर्देश, जानें क्या करें और क्या नहीं ?

उच्च माध्यमिक शिक्षक Madhya Pradesh MP News मध्यप्रदेश न्यूज मध्यप्रदेश MPESB process MPESB guidelines MPESB मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भर्ती मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल