/sootr/media/media_files/2025/03/01/ZCdCw5MnGaB4Ri3pCA9z.jpg)
MPESB Result : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने इस साल से परीक्षा परिणाम तैयार करने में बदलाव किए हैं। पहले की प्रक्रिया में कई बार यह देखा गया था कि अभ्यर्थियों को उनके अंक पूर्णांक से अधिक मिल जाते थे। इस समस्या को खत्म करने के लिए अब ईएसबी ने नार्मलाइजेशन फार्मूले में बदलाव किया है। अब नई तकनीक के तहत एक से अधिक पारी में होने वाली परीक्षा के परिणाम अब एनईपी पद्धति से तैयार होंगे।
नई पद्धति का उद्देश्य
इस नई पद्धति का उद्देश्य परीक्षा परिणामों को और अधिक न्यायसंगत और पारदर्शी बनाना है। अब से ईएसबी की सभी परीक्षाओं के परिणाम इसी नई पद्धति से तैयार किए जाएंगे। इसके लिए चार अगस्त 2016 के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। अब ईएसबी की परीक्षा में होने वाली किसी भी प्रक्रिया के दौरान यह नई स्केलिंग तकनीक लागू की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें... Exam Notes Tips: स्मार्ट स्टडी के लिए ऐसे बनाएं स्मार्ट नोट्स, ये रहीं टिप्स
किस प्रकार होंगे परिणाम तैयार
नई तकनीक के तहत एक से अधिक पारी में होने वाली परीक्षा के परिणाम अब एनईपी पद्धति से तैयार होंगे। इस प्रक्रिया में यह देखा जाएगा कि किसी एक पारी में उपस्थित उम्मीदवारों का स्कोर क्या है। इसके बाद सभी पारी के स्कोर को एक साथ मिलाकर अंतिम परिणाम तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा, यदि परीक्षा बहु-चरणीय हो तो पहले चरण के पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर अगले चरण का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद टी-स्कोर की गणना होगी, जिसमें पेपर के अधिकतम अंक और मानक को ध्यान में रखा जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें... MPESB Paryavekshak Admit Card : पर्यवेक्षक भर्ती एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नए फार्मूले के फायदे
नए फार्मूले की खास बात यह है कि अब परीक्षा परिणामों में उन मामलों को रोका जा सकेगा, जिनमें परीक्षार्थियों को पूर्णांक से ज्यादा अंक मिल जाते थे। इससे परिणाम और अधिक सटीक और विश्वसनीय होंगे।
साकेत मालवीय का बयान
ईएसबी के निदेशक साकेत मालवीय ने कहा कि नार्मलाइजेशन फार्मूले में बदलाव करने का कारण यह था कि कई बार अभ्यर्थियों को पूर्णांक से अधिक अंक मिल जाते थे, जो परिणामों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता था। इसलिए नए फार्मूले को लागू किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें... MPPSC SET Result 2024 : मध्य प्रदेश पीएससी ने 10 विषयों का सेट रिजल्ट किया जारी
नए फार्मूले से परीक्षा में सुधार की उम्मीद
इस नई सिस्टम से यह उम्मीद की जा रही है कि ईएसबी की परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी। इससे अभ्यर्थियों को अधिक न्याय मिलेगा और उनके परिणाम सही तरीके से तैयार होंगे। इस बदलाव के बाद परिणामों में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना बहुत कम हो जाएगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक