SSC MTS Exam 2025: सिलेबस को आसान तरीके से ऐसे करें कवर, ये रहीं स्ट्रॉन्ग टिप्स

SSC हर साल मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा आयोजित करता है, जो 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इसमें परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आयु सीमा, फीस और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी पाएं।

author-image
Manya Jain
New Update
SSC MTS Exam 2025 preparation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए Staff Selection Commission (SSC)हर साल मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा का आयोजन करता है।

यह SSC Exams उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो 10वीं पास होने के बाद सरकारी सेवा में करियर बनाना चाहते हैं। इस वर्ष SSC MTS परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में बड़ी संख्या में भर्ती की जाती है।

अगर आप gov exam preparation या competitive exam preparation कर रहे हैं, तो यह महत्वपूर्ण education news | एजुकेशन न्यूज आपके लिए है।

📌 SSC MTS परीक्षा का चयन प्रक्रिया

SSC MTS भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन मुख्यतः कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) से गुजरना होगा, खासकर उन उम्मीदवारों को जो हवलदार पद के लिए आवेदन करेंगे।

ये भी पढ़ें...NEET Exam Tips: NEET में टॉप स्कोर पाने की स्ट्रेटेजी, ऐसे तैयार करें अपना स्मार्ट प्लान

📚 SSC MTS परीक्षा पैटर्न 2025

कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो सत्रों (Session I और Session II) में आयोजित की जाएगी।

Session I

  • विषय: संख्यात्मक व गणितीय क्षमता, तर्कशक्ति और समस्या समाधान

  • कुल प्रश्न: 40

  • कुल अंक: 120

  • समय सीमा: 45 मिनट

  • नकारात्मक अंकन: नहीं

Session II

  • विषय: सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और समझ

  • कुल प्रश्न: 50

  • कुल अंक: 150

  • समय सीमा: 45 मिनट

  • नकारात्मक अंकन: ⅓ अंक (गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा)

📝 शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • आयु सीमा:

    • MTS पदों के लिए: 18 से 25 वर्ष

    • हवलदार व कुछ अन्य पदों के लिए: 18 से 27 वर्ष

👉 एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...अब बिना NEET Exam के भी पूरा होगा मेडिकल में करियर का सपना, ये कोर्स दिलाएंगे सफलता

📖 सिलेबस की झलक

  • गणित एवं संख्यात्मक क्षमता: प्रतिशत, अनुपात-प्रमाण, औसत, लाभ-हानि, समय और कार्य, सरल ब्याज, क्षेत्रफल-परिमाप, वर्गमूल, ग्राफ व डेटा इंटरप्रिटेशन।

  • तर्कशक्ति एवं समस्या समाधान: कोडिंग-डिकोडिंग, एनालॉजी, दिशा ज्ञान, श्रृंखला, कैलेंडर, घड़ी और चित्र आधारित प्रश्न।

  • सामान्य जागरूकता: करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीति और सामान्य अध्ययन।

  • अंग्रेजी भाषा व समझ: बेसिक ग्रामर, शब्दावली, comprehension और sentence improvement।

💰 आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार: ₹100

  • एससी/एसटी/महिला/पूर्व सैनिक/दिव्यांग: निःशुल्क

  • भुगतान का माध्यम: ऑनलाइन (UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड)

ये भी पढ़ें...Career Opportunities: डिजिटल में बनाना है करियर, तो ये कोर्स करेंगे आपकी मदद

🌐 आवेदन प्रक्रिया

  1. उम्मीदवार को सबसे पहले SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।

  2. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरते समय फोटो सीधे कैमरे से कैप्चर करनी होगी।

  3. हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।

  4. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

ssc exam update 

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एजुकेशन न्यूज Education news Competitive Exam Preparation gov exam preparation ssc exam update SSC Exams