/sootr/media/media_files/2025/09/21/my-career-advisor-app-education-ministry-2025-09-21-13-10-11.jpg)
Career news:आज के तेजी से बदलते दौर में सही करिअर चुनना एक बड़ी चुनौती बन गई है। स्कूल के बाद कौन सा रास्ता चुनें, यह सवाल हर छात्र को परेशान करता है। इसी समस्या का हल निकालने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है।
शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एनसीईआरटी और वाधवानी फाउंडेशन के साथ मिलकर एक फ्री मोबाइल एप 'माय करिअर एडवाइजर' लॉन्च किया है। यह एप खास तौर पर स्कूल के छात्रों के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें सही और सटीक करिअर गाइडेंस मिल सके।
My Career Advisor App is a smart, free AI-guided career platform that provides comprehensive guidance on over 1,500 career paths, enabling students to explore diverse opportunities with clarity and confidence. This initiative marks a significant step towards empowering students… pic.twitter.com/V44Cdef9sJ
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) September 16, 2025
कैसे काम करता है ये एप
इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से एआई पर बेस्ड है, जो छात्रों की पर्सनल प्रैफरेंसेज ,एबिलिटीज और पैशन्स को ध्यान में रखते हुए सलाह देता है। इसमें 1500 से भी ज्यादा करिअर ऑप्शन की जानकारी मौजूद है। ये एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों लैंग्वेजेज में अवेलेबल है, जिससे देश के रिमोट एरियाज के छात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
यह एप एक साइंटिफिक और सिस्टेमेटिक तरीके से काम करता है। करिअर की रिपोर्ट तैयार करने के लिए यह तीन मेन टेस्ट लेता है। इन टेस्ट को पूरा करने में लगभग 45 से 60 मिनट का समय लगता है।
एप्टीट्यूड टेस्ट (Aptitude Test)
यह पहला और सबसे इम्पोर्टेन्ट टेस्ट है, जो छात्रों की योग्यता को परखता है। इसमें कुल 10 कैटेगरी हैं और हर कैटेगरी में 4 सवाल होते हैं।
छात्रों को हर सवाल के लिए पांच ऑप्शन में से एक चुनना होता है: 'Strongly Agree', 'Agree', 'Neutral', 'Disagree' or 'Strongly Disagree'।
एप्टीट्यूड टेस्ट की कैटेगरी:
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning)
वर्बल एबिलिटी (Verbal Ability)
अवेयरनेस (Awareness)
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (Numerical Aptitude)
क्रिएटिव थिंकिंग (Creative Thinking)
इंटरपर्सनल स्किल्स (Interpersonal Skills)
टेक्निकल नॉलेज (Technical Knowledge)
ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स (Organizational Skills)
इंटरप्रेन्योर स्किल्स (Entrepreneurial Skills)
फिजिकल और मैन्युअल स्किल्स (Physical and Manual Skills)
इंटरेस्ट टेस्ट (Interest Test)
यह (Free Education) टेस्ट छात्रों की इंटरेस्ट को पहचानता है। इसमें 6 कैटेगरी हैं, जिनमें कुल 24 सवाल पूछे जाते हैं। यह टेस्ट छात्रों को यह समझने में मदद करता है कि वे किस तरह के काम में सबसे ज्यादा आनंद लेते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Career in Robotics: टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में है इंटरेस्ट, तो रोबोटिक्स में बना सकते हैं करियर
इंटरेस्ट टेस्ट की कैटेगरी:
आर्टिस्टिक (Artistic)
रियलिस्टिक (Realistic)
एंटरप्राइजिंग (Enterprising)
कन्वेंशनल (Conventional)
इन्वेस्टिगेटिव (Investigative)
सोशल (Social)
वैल्यू टेस्ट (Value Test)
यह टेस्ट छात्रों के मोरल और पर्सनल वैल्यूज की टेस्ट करता है। यह 7 कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें टोटल 28 सवाल होते हैं। यह टेस्ट यह जानने में मदद करता है कि छात्र अपने करिअर में क्या महत्व देते हैं।
वैल्यू टेस्ट की कैटेगरी:
अचीवमेंट (Achievement)
रिकॉग्नाइजेशन (Recognition)
इंडिपेंडेंस (Independence)
वर्क-लाइफ बैलेंस (Work-Life Balance)
कंपैशन (Compassion)
सिक्योरिटी (Security)
सपोर्टिव (Supportive)
ये खबर भी पढ़ें...Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई
ऐप के सबसे खास फीचर्स
'My Career Advisor' ऐप सिर्फ टेस्ट लेने तक सीमित नहीं है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बहुत उपयोगी बनाते हैं।
करिअर प्रोफाइल (Career Profile):
तीनों टेस्ट पूरे होने के बाद, एप एक डिटेल करिअर प्रोफाइल तैयार करता है। यह प्रोफाइल छात्र की एबिलिटी, इंटरेस्ट और वैल्यूज बेस्ड पर उन्हें सबसे सूटेबल करिअर ऑप्शन की लिस्ट दिखाता है।
'रोल सर्व' फीचर (Role Serve Feature):
यह एप का एक बेहतरीन फीचर माना जा रहा है। इसमें छात्र अपनी पसंद के दो 'फोल्ड' चुन सकते हैं। एप उन फोल्ड्स में मौजूद करिअर विकल्पों की पूरी जानकारी देता है, जैसे कि:
करिअर के लिए जरूरी योग्यता और तैयारी (required qualifications and preparation)
करिअर में आने वाली चुनौतियां (challenges)
उपलब्ध अवसर (opportunities)
यह फीचर छात्रों को किसी भी करिअर के बारे में गहराई से जानने में मदद करता है, जिससे वे एक सूचित निर्णय ले सकें।
जॉब गाइडेंस (Job Guidance):
एप केवल करिअर के बारे में जानकारी ही नहीं देता, बल्कि उनसे जुड़ी नौकरियों और तैयारियों के बारे में भी बताता है। यह छात्रों को सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है।
ये खबर भी पढ़ें...Career Tips: 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनते समय न करें ये गलती, अपनाएं ये आसान टिप्स
छात्रों के लिए क्यों जरूरी है यह एप
सही करिअर चुनना एक जीवन बदलने वाला फैसला होता है। अगर यह फैसला गलत हो जाए, तो जीवन भर पछतावा हो सकता है। 'माय करिअर एडवाइजर' एप छात्रों को इस जोखिम से बचाता है।
यह एक साइंटिफिक और पर्सनलाइज्ड तरीके से सलाह देता है, जो किसी भी इंसान द्वारा दी गई सलाह से ज्यादा सटीक हो सकती है। आज के समय में, जहां इंटरनेट पर हजारों करिअर से जुड़ी जानकारी अवेलेबल है, वहां सही जानकारी ढूंढना मुश्किल है।
यह एप एक ही जगह पर रिलाएबल और वेरिफाएड इनफार्मेशन प्रोवाइड करता है, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होती है। यह उन छात्रों के लिए एक वरदान है जिनके पास करिअर काउंसलर तक पहुंच नहीं है या जो इसका खर्च नहीं उठा सकते।
कुल मिलाकर, 'My Career Advisor' एप शिक्षा के क्षेत्र में एक की इनिटिटिवेस है। यह छात्रों को सशक्त बनाता है और उन्हें अपने भविष्य का रास्ता खुद तय करने में मदद करता है।
डाउनलोड करने का तरीका
एंड्रॉयड (Android) फोन पर
सबसे पहले, अपने फोन में Google Play Store एप खोलें।
ऊपर दिए गए सर्च बार (search bar) पर टैप करें।
सर्च बार में "My Career Advisor" टाइप करें और सर्च करें।
आपको एप का लोगो और नाम दिखाई देगा। उस पर टैप करें।
अब "Install" बटन पर टैप करें।
एप अपने आप डाउनलोड होकर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
आईफोन (iPhone) पर
अपने आईफोन में App Store एप खोलें।
नीचे दिए गए सर्च (Search) आइकॉन पर टैप करें।
सर्च बार में "My Career Advisor" टाइप करें।
एप के नाम पर टैप करें।
अब "Get" बटन पर टैप करें। अगर पूछा जाए तो Face ID या Touch ID का उपयोग करके डाउनलोड को कन्फर्म करें।
एप डाउनलोड होकर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
एप डाउनलोड होने के बाद, आप उसे ओपन करके अपना करिअर प्लान बनाना शुरू कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
अपॉर्चुनिटी से भरा है Banking Career, यहां से लें तैयारी की फुल गाइडेंस