NCERT Diploma 2026: NCERT ने शुरू किया 1 साल का हाइब्रिड डिप्लोमा कोर्स, टीचर्स की स्किल को करेगा अपग्रेड

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स 2026 के लिए एडमिशन अनाउंसमेंट जारी कर दिया है। यह एक साल का फुल-टाइम कोर्स है जो डिस्टेंस और फेस-टू-फेस मोड को मिलाकर डिजाइन किया गया है।

author-image
Kaushiki
New Update
NCERT NEWS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Career News, NCERT Diploma 2026: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स 2026 के लिए एडमिशन अनाउंसमेंट जारी कर दिया है। यह एक साल का फुल-टाइम कोर्स है जो डिस्टेंस और फेस-टू-फेस मोड को मिलाकर डिजाइन किया गया है।

आज के समय में, स्कूलों में छात्रों की मेंटल, इमोशनल और एजुकेशनल जरूरतों को समझना बहुत जरूरी हो गया है। ये कोर्स शिक्षकों, एडमिनिस्ट्रेटर्स और टीचर एजुकेटर्स को इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रेनिंग देता है।

इसका पर्पस टीचर की स्किल्स और योग्यता को बढ़ाना है। ताकि वे छात्रों के होलिस्टिक डेवलपमेंट को बढ़ावा दे सकें और उनकी एकेडमिक, सोसिओ-इमोशनल और एथिकल प्रॉब्लम्स को एफ्फेक्टिवेली हैंडल कर सकें। यह कोर्स करियर ग्रोथ के लिए एक बेहतरीन रास्ता है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 05 नवंबर, 2025 है। 

ये खबर भी पढ़ें...

Career Tips: परफेक्ट और प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

तीन फेज में पूरी होगी ट्रेनिंग

NCERT Diploma 2026 डिप्लोमा कोर्स एक साल में तीन फेज में पूरा किया जाएगा जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि प्रोफेशनल्स अपनी जॉब को बिना छोड़े भी ट्रेनिंग पूरी कर सकें और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी हासिल कर सकें।

फेज 1: डिस्टेंस मोड - 6 महीने

  • समय: जनवरी से जून 2026 (छह महीने)

  • फॉर्म: इसमें प्रोफेशनल्स अपनी मौजूदा नौकरी या स्थान पर रहते हुए स्टडी मटेरियल के माध्यम से थ्योरी और बेसिक कॉन्सेप्ट्स सीखेंगे।

फेज 2: फेस-टू-फेस संपर्क कार्यक्रम - 3 महीने

  • समय: जुलाई से सितंबर 2026 (तीन महीने)

     

  • फॉर्म: NCERT Diploma 2026 का ये सबसे जरूरी फेज है। इसमें सभी छात्रों को अपने स्टडी सेंटर्स पर जाकर क्लास लेनी होगी। यहां उन्हें प्रैक्टिकल स्किल्स और काउंसलिंग टेक्निक्स सिखाई जाएंगी। ये गाइडेंस एंड काउंसलिंग की सीधी ट्रेनिंग है।

फेज 3: इंटर्नशिप - 3 महीने

  • समय: अक्टूबर से दिसंबर 2026 (तीन महीने)

     

  • फॉर्म: NCERT Diploma 2026 के इस फेज में, छात्रों को अपने होम टाउन या वर्कप्लेस पर इंटर्नशिप करनी होगी जिससे वे असली दुनिया की चुनौतियों का सामना कर सकें और अपनी सीखी हुई स्किल्स को लागू कर सकें। ये टीचर ट्रेनिंग का एक प्रैक्टिकल हिस्सा है और करियर ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें...

Career Tips: 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनते समय न करें ये गलती, अपनाएं ये आसान टिप्स

कौन कर सकता है ऑनलाइन आवेदन

ये कोर्स केवल उन्हीं लोगों के लिए ओपन है जो टीचिंग या एजुकेशन फील्ड से जुड़े हैं। ये डिप्लोमा कोर्स उन सभी के लिए है जो भारत से हैं और इन कैटेगरी में आते हैं:

  • शिक्षक (Teachers)

     

  • शिक्षक एजुकेटर (Teacher Educators)

     

  • स्कूल प्रशासक (School Administrators)

     

  • अप्रशिक्षित गाइडेंस कर्मचारी (Untrained Guidance Personnel)

सीटें और परेफरेंस

  • सीटों की संख्या: हर स्टडी सेंटर पर अधिकतम 50 सीटें हैं।
  • परेफरेंस: गवर्नमेंट डेपूटेड कैंडिडेट को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

रीजनल एजुकेशन इंस्टिट्यूट

  • DEPFE, NCERT – नई दिल्ली (New Delhi)

  • रीजनल एजुकेशन इंस्टिट्यूट (RIEs) – अजमेर (Ajmer)

  • रीजनल एजुकेशन इंस्टिट्यूट (RIEs) – भोपाल (Bhopal)

  • रीजनल एजुकेशन इंस्टिट्यूट (RIEs) – भुवनेश्वर (Bhubaneswar)

  • रीजनल एजुकेशन इंस्टिट्यूट (RIEs) – मैसूर (Mysuru)

  • रीजनल एजुकेशन इंस्टिट्यूट (RIEs) – शिलांग (Shillong)

नोट: एडमिशन से जुड़े सभी मामलों में NCERT का निर्णय अंतिम और मान्य होगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • NCERT ने इस बार ऑनलाइन आवेदन पर विशेष जोर दिया है, जिससे पूरी प्रक्रिया आसान हो सके।

     

  • अंतिम तिथि: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है 05 नवंबर, 2025।

     

  • आवेदन का तरीका: सभी एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। डिपार्टमेंट में या ई-मेल के जरिए कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी।

     

  • स्क्रीनिंग: एडवांस कॉपी को एप्लीकेशन की स्क्रीनिंग के लिए ध्यान में रखा जाएगा।

  • ज्यादा डिटेल्स के लिए विजिट करें: www.ncert.nic.in

National Council of Educational Research and Training ये गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स (ncert exam) उन सभी शिक्षकों के लिए करियर ग्रोथ का एक शानदार अवसर है जो छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं। अपनी स्किल को अपग्रेड करने और काउंसलर बनने का यह मौका 5 नवंबर से पहले न गवाएं।

ये खबर भी पढ़ें...

Career in Social Service: सोशल वर्क में बनाना है करियर, तो ये कोर्स करेंगे आपकी मदद

Career in Banking: अपॉर्चुनिटी से भरा है बैंकिंग का करियर, यहां से लें तैयारी की फुल गाइडेंस

NCERT ncert exam राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद National Council of Educational Research and Training career news
Advertisment