NEET PG काउंसलिंग के लिए डेट घोषित: जानें कौन से हैं जरूरी दस्तावेज

author-image
एडिट
New Update
NEET PG  काउंसलिंग के लिए डेट घोषित: जानें कौन से हैं जरूरी दस्तावेज

करियर डेस्क.  NEET काउंसलिंग-2021 की तारीख की घोषणा कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि 12 जनवरी से नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू होगी। एमसीसी ने नीट पीजी और एनईईटी यूजी काउंसलिंग में भी कुछ बदलाव किए हैं और एमसीसी के मुताबिक इन बदलावों को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से लागू किया जाएगा। एमसीसी द्वारा लागू किए गए परिवर्तनों में चार राउंड में काउंसलिंग आयोजित करना और सीट अपग्रेडेशन प्रक्रिया में बदलाव शामिल हैं।



कितने राउंड में होगी काउंसलिंग: एमसीसी ने घोषणा की है कि यूजी और पीजी मेडिकल और डेंटल दोनों सीटों के लिए काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी। ये हैं एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड। नीट कांउसलिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को यह जान लेना चाहिए की 12 जनवरी से शुरू हो रही नीट पीजी कांउसलिंग के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट जरूरी हैं। 



2021 में महत्वपूर्ण बदलाव:  अखिल भारतीय कोटा की सीटों पर नीट काउंसलिंग 4 राउंड एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार होगी। दो राउंड के बाद बची हुई सीटों को एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी से भरा जाएगा। नए (फ्रेश) पंजीयन की सुविधा केवल पहले तीन राउंड में दी जाएगी। सीट अपग्रेड का मौका केवल पहले राउंड में मिलेगा। जिन उम्मीदवारों ने दो राउंड या इसके बाद की काउंसलिंग में सीट ज्वाइन कर ली है, उन्हें सीट छोड़ने या अगली काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।



आवश्यक दस्तावेज़: कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के समय कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान मूल प्रतियां ले जानी होंगी। आइए जानते हैं कि कैंडिडेट्स को नीट काउंसलिंग में कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाने होंगे। 



नीट 2021 एडमिट कार्ड

ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति

नीट का स्कोर कार्ड

राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र

एचएससी (कक्षा 12) की मार्कसीट

आयु प्रमाण के लिए एसएससी (कक्षा 10) प्रमाण पत्र

आधार कार्ड


neet pg neet pg counselling pg counselling NEET PG काउंसलिंग