/sootr/media/media_files/6QZ7WuwkNmRIK3FBZAG0.jpg)
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( NBEMS ) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर ( NEET PG ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंस यह परीक्षा दी थी, वो अपना स्कोर NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।
185 शहरों में हुए थे एग्जाम
आपको बता दें कि इस साल परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। नीट पीजी एग्जाम ( neet pg exam ) का आयोजन देशभर के 185 शहरों में हुआ था। इस एग्जाम का आयोजन 11 अगस्त 2024 को किया गया था।
दो शिफ्ट में हुए पेपर
एग्जाम का आयोजन दो शिफ्टों में हुआ था। साथ ही एग्जाम के लिए करीब दो लाख 38 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार इस एग्जाम के माध्यम से कैंडिडेट्स को 26 हजार 168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन ( MD ) , 13 हजार 649 मास्टर ऑफ सर्जरी, 992 पीजी डिप्लोमा और 1 हजार 338 डीएनबी सीईटी सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिवाइज एग्जाम कैलेंडर, इस लिंक से करें चेक
कैसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक साइट nbe.edu.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर नीट पीजी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी के सामने NEET-PG रिजल्ट पीडीएफ फाइल आ जाएगी।
- इसके बाद उम्मीदवार इस फाइल को डाउनलोड कर लें।
- अब उम्मीदवार इस फाइल में अपना रोल नंबर सर्च कर लें।
UPSC ने जारी किए IES और ISS के नतीजे, 132 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक