मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी परीक्षा 2024 का काउंसलिंग का शेड्यूल हाल ही में जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 अगस्त से शुरू हो सकता है।
हालांकि अभी सिर्फ चार राउंड की काउंसलिंग की जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि 30 अक्टूबर 2024 तक का शेड्यूल एमसीसी ने जारी कर दिया है।
कैसे करें शेड्यूल चेक
नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल देखने के लिए आपको मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाना होगा। यहां से आप काउंसलिंग संबंधी पूरी जानकारी पा सकते हैं और आगे के अपडेट्स के बारे में भी पता कर सकते हैं।
कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
एमसीसी की ओर से जारी इस नोटिस में उन्होंने कहा है कि सभी को ये सूचित किया जाता है कि एकेडमिक सेशन 2024 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू हो सकती है। हालांकि काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अगस्त महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है।
जरूरी तारीखें
- 14 से 21 अगस्त के बीच पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन होगा।
- 16 से 20 अगस्त के बीच पहले राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग होगी।
- 20 अगस्त को नीट यूजी राउंड वन की च्वॉइस लॉकिंग होगी।
- 23 अगस्त के दिन राउंड वन सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट प्रकाशित होगा।
- 24 से 29 अगस्त के बीच में कैंडिडेट्स को मिले इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा।
- 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच कैंडिडेट्स राउंड टू के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- 6 से 10 सितंबर के बीच राउंड टू के लिए च्वॉइस फिलिंग होगी।
- 10 सितंबर को च्वॉइस लॉकिंग और 13 सितंबर को राउंड टू का रिजल्ट आएगा।
- 14 से 20 सितंबर के बीच इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा।
- 26 सितंबर से 02 अक्टूबर के बीच तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।
- इसके नतीजे 5 अक्टूबर को आ जाएंगे।
- 16 से 20 अक्टूबर के बीच स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसका रिजल्ट 23 अक्टूबर को आ जाएगा।
नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल आप एमसीसी की वेबसाइट से डिटेल में देख सकते हैं।
सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जारी, जानें किसने किया टॉप
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें