नर्सिंग में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अब एक बुरी खबर है। बीएससी नर्सिंग के लिए भी अब NEET परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा। इसके कटऑफ के आधार पर ही नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। नीट 2021 की परीक्षा के लिए छात्र 10 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
12 वीं के नंबरों के आधार पर एडमिशन
इसके पहले तक 12वीं के नंबरों के आधार पर ही नर्सिंग में एडमिशन हुआ करता था। वहीं अब नियमों में बदलाव होने के कारन छात्रों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसके साथ ही नर्सिंग में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 31 दिसंबर 2021 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए।
ओपन स्कूल से पास होने वाले भी कर सकते हैं आवेदन
NEET के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही PCB में न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए। वहीं एससी,एसटी या ओबीसी के छात्रों के लिए पीसीबी में 40% अंक लाना अनिवार्य है। राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन स्कूल से पास होने वाले छात्र भी BSC नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।