इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस ( JEE Advanced 2025 ) का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ( IITK ) द्वारा किया जाएगा। संस्थान ने आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in. पर भारतीय और विदेशी नागरिकों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 पात्रता मानदंड ( JEE Advanced 2025 Eligibility Criteria ) की घोषणा कर दी है। इसी के साथ पात्रता मानदंडों में एक बड़ा बदलाव करते हुए परीक्षा में शामिल होने की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है। यानी की अब उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में तीन बार शामिल हो सकेंगे। हालांकि पहले ये पहले यह संख्या सिर्फ दो थी।
Indore के Ved ने किया JEE Advance में टॉप | देखें वीडियो
कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक आईआईटी कानपुर जल्द ही जेईई एडवांस्ड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि, पंजीकरण प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, अंकन योजना आदि से संबंधित सूचना बुलेटिन जारी करेगा। आपको बता दें कि जेईई मेन ( JEE Mains 2025 ) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।
आयु सीमा
उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाती है।
कक्षा 12 में उपस्थिति
अभ्यर्थी को अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान ( chemistry ) और गणित के साथ वर्ष 2023 या 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12वीं ( या समकक्ष ) परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए, जो अभ्यर्थी 2022 या उससे पहले पहली बार कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जेईई एडवांस्ड 2025 में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक