PM Cares Yojna : केंद्र सरकार पीएम केयर्स योजना के तहत योग्य छात्रों को जेईई, नीट और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग देगी। इस योजना से एससी, ओबीसी और कोविड प्रभावित बच्चों को लाभ मिलेगा। चयनित छात्रों को कोचिंग फीस के साथ मासिक स्टायपेंड भी मिलेगा। अगर आप भी घर पर पैसों की समस्या के चलते लोक सेवा सहित अन्य परीक्षाओं की कोचिंग नहीं ले पा रहे हैं तो आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कौन-कौन सी कोचिंग दी जाएगी ?
इस येजना के तहत सरकार यूपीएससी (UPSC), जेईई (JEE), नीट (NEET), कैट (CAT), क्लैट (CLAT), जीआरई (GRE), जीमैट (GMAT), आईईएलटीएस (IELTS), टीओईएफएल (TOEFL), एसएटी (SAT), एनडीए (NDA) और सीडीएस (CDS) जैसी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है।
यह खबर भी पढ़ें... अब बिना NEET विदेश में MBBS नहीं कर सकेंगे भारतीय छात्र, जानें सुप्रीम कोर्ट का आदेश
कौन ले सकता है लाभ ?
एससी (SC) और ओबीसी (OBC) श्रेणी के छात्र जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है, वे इस योजना को लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, कोविड-19 महामारी में माता-पिता खो चुके पीएम केयर्स (PM CARES) लाभार्थी भी इस योजना की मदद से परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें... KV Admission 2025: KV में कराएं बच्चों का एडमिशन, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइडलाइंस
इन छात्रों का होगा सिलेक्शन
इस योजना के तहत हर साल 3,500 छात्रों को कोचिंग दी जाएगी। इनमें 70% सीटें एससी छात्रों के लिए और 30% ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। कुल सीटों में से 30% महिला उम्मीदवारों के लिए रखी जाएंगी।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस ?
योग्य छात्रों का चयन उनकी बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया केंद्रीय विश्वविद्यालयों की ओर से होगी। हालांकि, पीएम केयर्स योजना के तहत आने वाले छात्रों को बिना किसी चयन प्रक्रिया के सीधा प्रवेश मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें... DRDO इंटर्नशिप 2025: डिफेंस सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा मौका
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
- कोचिंग फीस पूरी तरह सरकार वहन करेगी।
- 12 महीने तक 4 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।
- यूपीएससी और राज्य सेवाओं की मुख्य परीक्षा पास करने पर इंटरव्यू की तैयारी के लिए 15,000 रुपए की अतिरिक्त मदद मिलेगी।
thesootr links