RPF Recruitment Rules 2025 में बड़े बदलाव, चयन प्रक्रिया होगी और भी टफ, SSC पैटर्न होगा लागू

रेल मंत्रालय ने RPF Revised Recruitment Rules 2025 जारी किए हैं। अब RPF भर्ती प्रक्रिया और सख्त व पारदर्शी होगी। इसे CAPF स्टैंडर्ड्स के अनुसार बनाया गया है, जिससे चयन प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी, योग्यता और ट्रांसपेरेंसी को प्राथमिकता मिलेगी।

author-image
Manya Jain
New Update
new RPF Revised Recruitment Rules 2025 released
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रेल मंत्रालय ने हाल ही में RPF Recruitment Rules 2025 जारी कर दिए हैं। अब रेलवे सुरक्षा बल की भर्ती पहले जैसी नहीं रहेगी। इन नए नियमों के बाद भर्ती प्रक्रिया काफी सख्त और ज्यादा पारदर्शी हो जाएगी।

सरकार ने इन बदलावों को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF JOBS) यानी CAPF (जैसे BSF, CISF, CRPF) के मानकों के हिसाब से बनाया है। यानि अब RPF में भर्ती भी उसी लेवल पर होगी जैसे बाकी केंद्रीय सुरक्षा बलों में होती है।

✅ सबसे बड़ा बदलाव – SSC पैटर्न

पहले RPF या रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) भर्ती करवाते थे। अब SSC पैटर्न (SSC Exams) लागू कर दिया गया है। यानी पेपर का स्तर और टेस्टिंग का तरीका अब SSC जैसा ही होगा। इससे प्रोसेस ज्यादा यूनिफॉर्म और निष्पक्ष हो जाएगा।

✅ आयु सीमा और फिजिकल स्टैंडर्ड्स में बड़ा फर्क

पुराने नियमों के मुकाबले अब शारीरिक मानकों को और कड़ा बनाया गया है।

फीचरपहलेअब
कांस्टेबल के लिए आयु18-25 साल18-23 साल
ऊँचाई (पुरुष)165 से.मी.170 से.मी.
छातीनहीं थी80-85 से.मी.
मेडिकलRPF डॉक्टरCAPF मेडिकल ऑफिसर

मतलब साफ है – फिटनेस और डिसिप्लिन पर ज़्यादा जोर रहेगा।

✅ चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

नई भर्ती प्रक्रिया चार स्टेप में होगी।

  1. CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) –इसमें सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग पूछा जाएगा।

  2. PET/PMT –दौड़, लंबाई, छाती आदि की जांच।

  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन –सारे कागजात चेक होंगे।

  4. मेडिकल टेस्ट –यह अब CAPF मेडिकल बोर्ड के द्वारा होगा।

✅ क्यों किए गए ये बदलाव?

सरकार चाहती है कि सभी सुरक्षा बलों में एक जैसा मानक (Education news) हो। RPF रेलवे की सुरक्षा करता है, इसलिए उसकी ट्रेनिंग, फिटनेस और चयन प्रणाली भी मजबूत होनी चाहिए।

पहले अलग-अलग नियमों के चलते भर्ती में अंतर दिखता था। अब CAPF स्टाइल नियमों से भर्ती ज्यादा भरोसेमंद और मजबूत मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें...

BPSC Exam Calendar 2025-26 जारी, जानें प्रीलिम्स से इंटरव्यू तक पूरी जानकारी

PM Yasasvi Scholarship Yojna : OBC, EBC और DNT छात्रों के लिए 1 लाख तक की स्कॉलरशिप

VDO Exam 2025 की डेट घोषित, 2 नवंबर को होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जल्द

Medical Jobs 2025 : नर्सिंग उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी, RMLIMS Vacancy में करें आवेदन

Education news SSC Exams SSC CAPF JOBS CAPF RPF Recruitment Rules RPF
Advertisment