/sootr/media/media_files/2025/09/30/scholarship-2025-09-30-13-34-26.jpg)
Azim Premji Foundation ने उन टैलेंटेड छात्राओं के लिए आशा की किरण जगाई है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी हायर एजुकेशन पूरी नहीं कर पाती हैं।
फाउंडेशन ने अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 की शुरुआत की है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों से पढ़ी छात्राओं को ग्रेजुएशन या डिप्लोमा के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने पर सालाना 30 हजार की फाइनेंसियल असिस्टेंस मिलेगी।
यह स्कॉलरशिप उनकी फीस, किताबें और हॉस्टल फीस जैसी सभी एजुकेशनल जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। अब ये मेहनती बेटियां बिना किसी रुकावट के अपने सपनों को साकार कर पाएंगी।
क्या है अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसका मेन मोटिव सरकारी स्कूलों से निकली टैलेंटेड गर्ल्स को हायर एजुकेशन करने में फाइनेंसियल असिस्टेंस प्रोवाइड करना है।
इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को उनके पूरे डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की टर्म तक, हर साल 30 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि सीधे छात्रा के एजुकेशनल एक्सपेंसेस जैसे कि ट्यूशन फीस, किताबें, हॉस्टल फीस आदि के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
फाउंडेशन हर साल लगभग 2.50 लाख छात्राओं को इस स्कॉलरशिप के माध्यम से सपोर्ट करने का लक्ष्य रखता है जो इस पहल के ब्रॉड स्कोप को दिखाता है।
ये योजना सिर्फ फाइनेंसियल हेल्प नहीं है बल्कि यह बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें बेटर फ्यूचर की ओर इंस्पायर्ड करने का एक बड़ा कदम है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को कुछ जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा:
केवल छात्राओं के लिए: यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से छात्राओं के लिए है।
सरकारी स्कूल का बैकग्राउंड: आवेदक ने अपनी स्कूली पढ़ाई सरकारी स्कूलों से पूरी की हो।
करंट एकेडमिक स्टेटस: छात्रा ने किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट डिग्री या डिप्लोमा कोर्स (2 से 5 वर्ष की अवधि) के रेगुलर छात्र के रूप में एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष में दाखिला लिया हो।
नियमित पास होना अनिवार्य: छात्रा ने नियमित रूप से कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास की हो।
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश: यह योजना वर्तमान में भारत के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है। इन राज्यों में झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई
स्कॉलरशिप के लाभ
बेनिफिट (Benefit) | डिटेल (Detail) |
वार्षिक वित्तीय सहायता (Annual Financial Aid) | 30 हजार रुपए सालाना |
लाभ की अवधि (Duration of Benefit) | पूरे डिग्री/डिप्लोमा कोर्स की अवधि तक (जब तक आपकी पढ़ाई चलेगी) |
राशि का उपयोग (Usage of Amount) | ट्यूशन फीस, किताबें, हॉस्टल फीस, और अन्य शैक्षणिक खर्चों (Educational Expenses) को कवर करने के लिए |
ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) | azimpremjifoundation.org |
ये खबर भी पढ़ें...Skill India Internship स्टूडेंट्स को दे रहा फ्री प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट लेने का मौका, ऐसे करें अप्लाई
रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स
ऑनलाइन आवेदन के समय इन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना जरूरी होगा:
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photograph)।
स्कैन किया हुआ सिग्नेचर (Scanned Signature)।
वैलिड फोटो आईडी कार्ड (Valid Photo ID Card)।
बैंक पासबुक (Bank Passbook) की कॉपी।
कक्षा 10वीं की मार्कशीट (10th Marksheet)।
कक्षा 12वीं की मार्कशीट (12th Marksheet)।
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)।
कॉलेज/डिप्लोमा एडमिशन लेटर (Admission Letter)।
आधार कार्ड (Aadhaar Card)।
आवेदन प्रक्रिया
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है। इच्छुक छात्राएं (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप) नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना फॉर्म भर सकती हैं:
सबसे पहले अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर विजिट करें।
होमपेज पर या 'What We Do' सेक्शन में जाकर 'Education' पर क्लिक करें, और फिर Azim Premji Scholarship 2025 से संबंधित लिंक या जानकारी खोजें।
'Register' लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए क्रिडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें।
फॉर्म के साथ मांगे गए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
सभी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद, एक बार सबमिट करने से पहले फॉर्म की जांच कर लें और फिर 'Submit' पर क्लिक करें।
फ्यूचर रिफरेन्स के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
ये खबर भी पढ़ें...
AICTE Internship छात्रों को दे रहा टॉप 6 हाई-पेइंग वर्चुअल इंटर्नशिप्स, जानें कौन कर सकता है अप्लाई