/sootr/media/media_files/2025/09/01/inspire-scholarship-2025-2025-09-01-12-54-05.jpg)
भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप:डिपार्टमेंट ऑफ साइंस और टेक्नोलॉजी ने "Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE)" स्कीम के तहत INSPIRE स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं।
यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है जो प्राकृतिक और बेसिक साइंस में अपनी अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहे हैं।
इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के तहत हर साल 10 हजार मेधावी छात्रों को कुल 80 हजार रुपए की फाइनेंसियल असिस्टेंस दी जाती है जिससे वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
स्कॉलरशिप के ऑब्जेक्टिव्स
INSPIRE Scholarship का मेन ऑब्जेक्टिव युवा वैज्ञानिकों का एक ऐसा समूह तैयार करना है जो साइंस और रिसर्च में करियर बनाने के लिए इंस्पायर्ड हों। इसमें,
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना: छात्रों को प्राकृतिक और बेसिक विज्ञानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना।
अनुसंधान इकोसिस्टम को मजबूत करना: एक ऐसा माहौल बनाना जहां छात्र अपनी शुरुआती शैक्षणिक जीवन में ही वैज्ञानिक अनुसंधान में शामिल हो सकें।
राष्ट्रीय विकास के लिए प्रतिभा का पोषण: वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देना जो भारत के विकास और तकनीकी उन्नति में योगदान दे सके।
वैज्ञानिकों की कमी को दूर करना: विज्ञान में करियर बनाने वाले छात्रों की घटती संख्या को रोकने के लिए विज्ञान को एक आकर्षक विकल्प बनाना।
ग्लोबल कॉम्पटीशन में मदद करना: भविष्य के विश्व स्तरीय वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों (innovators) को पोषित करके भारत को वैज्ञानिक अनुसंधान में विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना।
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई
यह स्कॉलरशिप कुछ खास योग्यता रखने वाले छात्रों को मिलती है। अगर आप इनमें से किसी भी कैटेगरी में आते हैं, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं:
12वीं कक्षा में टॉप 1% (Top 1% in Class 12): अगर आपने किसी भी राज्य या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप 1% में जगह बनाई है और अब आप विज्ञान के विषयों में ग्रेजुएशन या इंटीग्रेटेड मास्टर्स कोर्स कर रहे हैं।
JEE/NEET रैंक्स (JEE/NEET Ranks): अगर आपकी रैंक JEE (Main/Advanced) या NEET (पहले AIPMT) में टॉप 10,000 में रही है और आप अभी विज्ञान से जुड़े कोर्स कर रहे हैं।
प्रमुख संस्थानों में सीधे एडमिशन (Direct Admission in Premier Institutes): अगर आपने 12वीं में टॉप 1% में रहकर IISERs, NISER, परमाणु ऊर्जा विभाग के सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज – मुंबई विश्वविद्यालय या विश्व-भारती, शांतिनिकेतन में इंटीग्रेटेड M.Sc. कोर्स में एडमिशन लिया है।
KVPY स्कॉलर्स (KVPY Scholars): अगर आप किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana) के तहत चुने गए हैं और विज्ञान में पढ़ाई कर रहे हैं।
अन्य स्कॉलर्स: अगर आप NTSE, JBNSTS स्कॉलर या किसी इंटरनेशनल ओलंपियाड में मेडलिस्ट हैं और विज्ञान में बैचलर या मास्टर कोर्स कर रहे हैं।
इसके अलावा, अप्लाई करने वाले छात्र की उम्र 17 से 22 साल के बीच होनी चाहिए।
एलिजिबल सब्जेक्ट्स
- यह स्कॉलरशिप (National Scholarship) सिर्फ साइंस के विषयों के लिए है, जैसे: फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी, जियोलॉजी, स्टैटिस्टिक्स, एस्ट्रोनॉमी, बॉटनी, जूलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी।
इनएलिजिबल सब्जेक्ट्स
- इंजीनियरिंग, मेडिसिन, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर साइंस, आईटी, बायोइनफॉरमेटिक्स, और दूसरे प्रोफेशनल या वोकेशनल कोर्सेज इसके लिए एलिजिबल नहीं हैं।
स्कॉलरशिप से क्या-क्या फायदे मिलेंगेयह स्कॉलरशिप सिर्फ पैसे ही नहीं देती, बल्कि छात्रों को वैज्ञानिक रिसर्च में भी शामिल होने का मौका देती है।
|
जरूरी डाक्यूमेंट्स
आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे:
पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG)
कक्षा 10वीं की मार्कशीट/प्रमाणपत्र (जन्म तिथि के प्रमाण के लिए)
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
एंडोर्समेंट सर्टिफिकेट (Endorsement Certificate)
JEE/NEET/KVPY/NTSE/JBNSTS/ओलंपियाड सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
समुदाय/जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
SBI बैंक पासबुक का पहला पेज
आवेदन और चयन प्रक्रिया
INSPIRE Scholarship के लिए चयन आपकी योग्यता के आधार पर होता है।
चयन प्रक्रिया:
आवेदन की जांच (Application Screening): आपके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों और पात्रता की जांच की जाएगी।
मेरिट लिस्ट (Merit List): 12वीं के मार्क्स, JEE/NEET रैंक या अन्य स्कॉलरशिप के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है।
ऑफर लेटर (Provisional Offer): चुने गए उम्मीदवारों को उनके INSPIRE वेब पोर्टल अकाउंट पर एक ऑफर लेटर भेजा जाता है।
फाइनल अवार्ड (Final Award): सभी जरूरी दस्तावेज समय पर अपलोड करने के बाद स्कॉलरशिप की अंतिम स्वीकृति (final approval) दी जाती है।
आवेदन कैसे करें
अप्लाई करने का तरीका बहुत आसान है और यह केवल ऑनलाइन ही होता है:
INSPIRE पोर्टल पर जाएं और 'New User?
Register here' पर क्लिक करें।
अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें।
ईमेल में आए लिंक से अकाउंट एक्टिवेट करें।
अपने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें और 'Scholarship' → 'Apply for Scholarship' पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरें और सभी जरूरी दस्तावेज (जैसे 12वीं की मार्कशीट, एंडोर्समेंट सर्टिफिकेट, SBI बैंक पासबुक का पहला पेज) अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट कर दें।
इस स्कॉलरशिप (Higher Education Incentive Fund Scholarship Scheme) के तहत आपको गर्मी की छुट्टियों में समर रिसर्च प्रोजेक्ट करने का भी मौका मिलता है, जिससे आपको प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिलता है और आपकी साइंटिफिक थिंकिंग को बढ़ावा मिलता है।
INSPIRE Scholarship – Contact Details
INSPIRE Programme Division
Department of Science and Technology
Technology Bhavan, New Mehrauli Road,
New Delhi – 110016
- Email: inspire.prog-dst@nic.in
- Phone: (0124)-669002/6690021
- Website:https://www.online-inspire.gov.in
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧