PM Research Fellowship: PhD छात्रों को हर महीने 80 हजार, ऐसे करें अप्लाई

प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फेलोशिप (PMRF) भारत के टॉप संस्थानों में PhD के लिए है। इसमें 80 हजार तक की मासिक फेलोशिप मिलती है। जानें योग्यता, आवेदन, चयन और फाइनेंसियल मदद की पूरी जानकारी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
fellowship
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश में साइंस और टेक्नोलॉजी का करियर काफी ब्राइट है। इसी को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना है। इसका नाम है Prime Minister's Research Fellowship (PMRF)। यह फेलोशिप भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से संचालित होती है।

इसका मकसद है देश की प्रतिभा को बढ़ाना। यह फेलोशिप IISc, IITs और IISERs जैसे टॉप संस्थानों के लिए है। यहां डोक्टोरल (Doctor of Philosophy) प्रोग्राम में रिसर्च करने को प्रोत्साहन मिलता है।

अगर आप साइंस और टेक में PHD करना चाहते हैं। तब आपको PMRF एक सुनहरा अवसर दे रहा है। यह फेलोशिप भारत के प्रेस्टीजियस संस्थानों में पढ़ने का मौका देती है। यह योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के जरिए संचालित की जाती है।

PMRF योजना क्या है?

PMRF का मतलब है प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फेलोशिप। इस योजना का मकसद देश की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। यह फेलोशिप IISc, IITs और IISERs जैसे संस्थानों के लिए है। इसका उद्देश्य साइंस और टेक्नोलॉजी में शोध को बढ़ाना है। PhD करने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। यह फेलोशिप प्रोग्राम भारत सरकार देती है।

PMRF के लिए पात्रता (Eligibility) क्या है?

PMRF के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते हैं-

1. डायरेक्ट एंट्री चैनल

इस चैनल से आवेदन के लिए ये शर्तें हैं।

  • आवेदक ने IISc, NIT या IIT student जैसे संस्थानों से पढ़ाई की हो। 

  • ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री पूरी कर ली हो या अंतिम वर्ष में हो।

  • साइंस और टेक स्ट्रीम में 10-पॉइंट स्केल पर 8.0 सीजीपीए या उससे ज्यादा हो।

  • अगर किसी और यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं तो 8.0 सीजीपीए या ज्यादा हो।

  • साथ ही, संबंधित गेट विषय में न्यूनतम 650 स्कोर होना चाहिए।

  • या, आप PMRF संस्थानों में एमटेक या एमएस रिसर्च कर रहे हों।

  • आपके कम से कम चार कोर्स में 8.0 सीजीपीए हो।

  • आवेदक ने PMRF देने वाले संस्थान में पीएचडी के लिए आवेदन किया हो।

2. लेटरल एंट्री चैनल

इस चैनल से आवेदन के लिए ये शर्तें हैं।

  • आवेदक पहले से ही PMRF संस्थान में पीएचडी कर रहा हो।

  • मास्टर के साथ पीएचडी में शामिल हुए छात्रों ने 12 महीने पूरे कर लिए हों।

  • ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी में शामिल हुए छात्रों ने 24 महीने पूरे कर लिए हों।

  • पीएचडी प्रोग्राम में कम से कम चार कोर्स पूरे किए हों।

  • इन कोर्स में 10-पॉइंट स्केल पर 8.5 सीजीपीए या उससे ज्यादा होना चाहिए।

  • इस चैनल से उम्मीदवार अधिकतम दो बार आवेदन कर सकते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

विदेश में करनी है पढ़ाई, तो अभी National Overseas Scholarship Scheme में करें आवेदन

PM Yasasvi Scholarship Yojna : OBC, EBC और DNT छात्रों के लिए 1 लाख तक की स्कॉलरशिप

फाइनेंसियल मदद और स्कॉलरशिप कितनी?

PMRF चयनित उम्मीदवारों को शानदार आर्थिक मदद देती है।

  • पहले दो सालोंके दौरान 70 हजार हर महीने फेलोशिप मिलेगी।

  • तीसरे सालके दौरान यह बढ़कर 75 हजार हर महीने हो जाएगी।

  • चौथे और पांचवे सालके दौरान 80 हजार हर महीने फेलोशिप मिलेगी।

  • इसके साथ 2 लाख हर साल का शोध अनुदान भी मिलता है।

  • यह कुल मिलाकर 10 लाख रुपये तक हो सकता है।

  • इंटीग्रेटेड कोर्स वालों के लिए फेलोशिप 4 साल की होती है।

  • बी.टेक वालों के लिए फेलोशिप 5 साल की होती है।

वर्षस्कॉलरशिप की राशि (रुपए प्रति माह)
पहला साल70,000
दूसरा साल70,000
तीसरा साल 75,000
चौथा साल80,000
पांचवा साल80,000

आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

PMRF के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होता है। आवेदन आमतौर पर मार्च से मई के महीनों में होता है।

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmrf.in पर जाएं।

  2. आवेदन से जुड़े निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

  3. "प्लीज क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन" पर क्लिक करें।

  4. पहले सेक्शन में योग्यता की जानकारी भरें।

  5. अगले सेक्शन में व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।

  6. एक नई फोटो और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

  7. ऑनलाइन लिंक से 1500 एप्लीकेशन फीस भरें।

  8. फीस भरने के बाद स्लिप अपलोड करें।

  9. आखिर में फॉर्म सबमिट कर दें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

आवेदन करते समय ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।

  • पासपोर्ट साइज की स्कैन की हुई फोटो।

  • मार्कशीट या ग्रेड शीट की स्कैन की हुई कॉपी।

  • गेट पास होने के सर्टिफिकेट की कॉपी।

  • अब्स्ट्रैक्ट कॉपी (अधिकतम 1000 शब्दों में)।

  • सीवी (सिर्फ पीडीएफ फॉर्मेट में, अधिकतम दो A4 पेज)।

ध्यान दें: सीवी में सिर्फ शैक्षणिक उपलब्धियों को बताएं। जैसे रैंक, इंटर्नशिप, प्रकाशन और रिसर्च स्किल्स।

चयन की प्रक्रिया और नियम

फेलो का चयन एक सिलेक्शन कमिटी करती है।

  • यह कमिटी नोडल संस्थाओं द्वारा बनाई जाती है।

  • हर विषय के लिए कमिटी इंटरव्यू लेती है।

  • इंस्टीट्यूट का आवंटन उम्मीदवार की पसंद पर निर्भर करता है।

  • इंस्टीट्यूट में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता भी देखी जाती है।

अब्स्ट्रैक्ट के नियम:

  • अब्स्ट्रैक्ट एक हजार शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

  • यह उम्मीदवार द्वारा खुद लिखा होना चाहिए।

  • इसमें अध्ययन का क्षेत्र साफ बताएं।

  • अब्स्ट्रैक्ट से आपके रिसर्च कौशल का मूल्यांकन होगा।

  • आपको कम से कम पांच विषयों का चयन करना होगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

Microsoft Internship: हजारों छात्रों को मिलेगी Copilot और AI ऑटोमेशन की फ्री ट्रेनिंग, ऐसे करें अप्लाई

Engineering Courses: कौन से ऑफबीट कोर्स आपको करियर की टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ाएंगे

भारत सरकार scholarship NIT IIT student फेलोशिप प्रोग्राम Prime Minister's Research Fellowship
Advertisment