ग्रेजुएशन करना हुआ आसान, Raman Kant Munjal Scholarship देगी फीस, ये कर सकते हैं अप्लाई

रमन कांत मुंजाल स्कॉलरशिप 2025-26, हीरो फिनकॉर्प द्वारा समर्थित, फाइनेंस से संबंधित कोर्स करने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इस स्कॉलरशिप के तहत, BBA, BFIA, B.Com (HE), BMS और अन्य संबंधित कोर्स के पहले साल के छात्रों को सहायता मिलेगी।

author-image
Thesootr Network
New Update
Raman Kant Munjal Scholarship
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो रमन कांत मुंजाल स्कॉलरशिप 2025-26 एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।

हीरो फिनकॉर्प द्वारा समर्थित रमन कांत मुंजाल फाउंडेशन की यह स्कॉलरशिप खासतौर पर फाइनेंस से संबंधित कोर्स करने वाले छात्रों के लिए है।

इस स्कॉलरशिप के तहत, बीबीए, बीएफआईए, बी.कॉम (एचई), बीएमएस, और अन्य संबंधित कोर्स के पहले साल के छात्रों की सहायता दी जाएगी।

📋एलिजिबिलिटी

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स को बीबीए, बीएफआईए, बीकॉम (एच, ई), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम), बीए (अर्थशास्त्र), बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (बीबीएस) या किसी अन्य फाइनेंस रिलेटेड डिग्री कोर्स में नॉमीनेटिव स्टूडेंट्स  एलिजिबिलिटी
 हैं।

  • स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं क्लास में कम से कम 80% अंक लाना जरूरी है।  
  • दिव्यांग छात्रों की, तो न्यूनतम अंक 70% अंक होना जरूरी है।  
  • आवेदकों की सालान पारिवारिक इनकम 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  •  इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही लो सकते हैं।

ये भी पढ़ें... AMP Scholarship के तहत इस वर्ग को छात्रों को मिलती है 10 हजार तक की स्कॉलरशिप, करें आवेदन

💰बेनेफिट्स  

हर स्टूडेंट्स को अपनी एजुकेशन पूरी करने के लिए तीन सालों के लिए 40हजार रुपये से लेकर 5 लाख 50 हजार रुपये प्रति साल तक स्कॉलरशिप दी की जाएगी।

ये भी पढ़ें... PM USP योजना से मेधावी छात्रों को हर महीने मिलती है 12 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

💼जरूरी डॉक्यूमेंट 

  • क्लास 10 और 12 की मार्कशीट।
  • कैंडिडेट्स  का आधार कार्ड
  • माता-पिता का पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • आय प्रमाण (आईटीआर - सभी खातों को दर्शाने वाले सभी 7 पेज, इकनम सर्टिफिकेट, वेतनभोगी माता-पिता की सैलरी स्लिप ।
  • आवेदक के माता-पिता के बैंक खाते की डिटेल।
  • शुरू के ईयर का प्रवेश प्रमाण
  • कॉलेज द्वारा जारी कॉलेज शुल्क रसीद, डिमांड रसीद
  • पासपोर्ट साइज फोटो ।

ये भी पढ़ें... National Scholarship Portal पर अब स्कॉलरशिप के लिए OTR जरूरी, जानें पूरी प्रोसेस

✍ऐसे करें आवेदन 

  • आवेदन करने के सबसे पहले आपको Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रर आईडी के साथ इसके ऑफिसियल वेबसाइट को लॉग इन करें।  
  • अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं की है, तो अपने ईमेल, मोबाइल नंबर या जीमेल खाते का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आपको 'रमन कांत मुंजाल छात्रवृत्ति 2025-26' आवेदन पत्र पृष्ठ पर वापस डिरेक्टेड किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए Apply Start  बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में जरूरी डिटेल फील करें। 
    इसके साथ ही संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • 'नियम और शर्तें' स्वीकार करें और प्रीव्यू पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद लास्ट प्रोसेस आवेदन को पूरा करने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

इस स्कॉलरशिप से जुड़ी सारी जानकारी पाने  के लिए यहां listed here  पर क्लिक करें । 

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 एजुकेशन न्यूज | एजुकेशन न्यूज अपडेट                      

government scholarship स्कॉलरशिप एजुकेशन न्यूज education एजुकेशन एजुकेशन न्यूज अपडेट