पैसे की चिंता किए बिना पढ़ेंगे बच्चे, SRTST 2026 स्कॉलरशिप एग्जाम करना होगा पास, जानें पूरी प्रोसेस

श्री राधेश्याम त्रिपाठी स्कॉलरशिप एग्जाम 2026 उन टेलेंटेड स्टूडेंट के लिए एक बड़ा मौका है जो कक्षा 8 से 9 में जा रहे हैं। सत्यपथ फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई यह पहल, पढ़ाई के लिए पैसें से जुझ रहे स्टूडेंट्स के लिए है।

author-image
thesootr
New Update
satyapath-foundation-srst-scholarship-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सत्यपथ फाउंडेशन ने श्री राधेश्याम त्रिपाठी स्कॉलरशिप एग्जाम (SRTST) 2026 की शुरुआत की है। यह देश के उन होनहार और talented Student के लिए है जो गरीबी की वजह से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। यह योजना सिर्फ एक स्कॉलरशिप नहीं, बल्कि एक सपना है जो हर प्रतिभाशाली बच्चे को अपने सपने पूरा करने में मदद करेगा। यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर और टेलेंटेड छात्रों की मदद के लिए शुरू की गई है।

राधेश्याम त्रिपाठी स्कॉलरशिप क्या है?

इस scholarship exam को खास तौर पर उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो इस साल अपनी कक्षा 8 की पढ़ाई पूरी करके कक्षा 9 में जाने वाले हैं। इस स्कॉलरशिप का मेन मकसद है कि कोई भी छात्र सिर्फ पैसों की कमी के चलते अपनी आगे की पढ़ाई न रोके।

चयनित छात्रों को मिलने वाले फायदे भी किसी बड़े इनाम से कम नहीं हैं। इसमें आपको वित्तीय सहायता (financial aid) और पर्सनल मेंटरशिप भी मिलेगी, जो आपके करियर को सही दिशा देगी। साथ ही, लर्निंग किट और स्किल डेवलपमेंट के मौके भी मिलेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि यह परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन होगी और इसके लिए आपसे कोई रजिस्ट्रेशन फीस  नहीं लिया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़िए: MP Minority Scholarship: अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देती है MP सरकार, ऐसे करें आवेदन

श्री राधेश्याम त्रिपाठी स्कॉलरशिप एग्जाम (SRTST) 2026 

👉 गरीब और टेलेंटेड छात्रों के लिए SRTST 2026 स्कॉलरशिप  शुरू हुई।

👉 आठवीं कक्षा से 9 में जाने वाले भारतीय नागरिक ही आवेदन के लिए योग्य हैं।

👉 इस स्कॉलरशिप में मेंटरशिप मिलेगी। रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री रहेगा।

👉 रजिस्ट्रेशन 19 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 1 अप्रैल 2026 तक रहेंगे।

👉 आवेदन के लिए राधेश्याम त्रिपाठी स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर रजिस्टर करें फिर फॉर्म भरें ।

इंटर्नशिप के लिए योग्यता

श्री राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा (SRTST) 2026 के लिए योग्य होने के लिए, यह जरूरी है कि उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक हो। यह अवसर लड़का- लड़की और सभी जाति-वर्गों के लिए समान रूप से खुला है। इस परीक्षा के लिए केवल वे उम्मीदवार ही  फार्म भर सकते हैं जो वर्तमान में कक्षा 8 में पढ़ रहे हैं और शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 9 में जाने वाले हैं। छात्र का नामांकन किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में होना चाहिए। और यह स्कॉलरशिप NCERT सहित सभी राज्य बोर्डों के छात्रों को मान्य है।

ये खबर भी पढ़िए: भारत के छात्राओं को अमेरिका और यूके में मिलेगी ये शानदार स्कॉलरशिप्स, जानें पूरी डिटेल

1758795395636-138722319-SRTST Banner

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

SRTST 2026 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए, छात्रों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे।

  • पहचान के लिए उम्मीदवार का आधार कार्ड और माता-पिता का आधार कार्ड
  • शैक्षणिक और स्कूल संबंधित प्रमाण के लिए स्कूल का आईडी कार्ड
  • पिछली कक्षा (8) की मार्कशीट और स्कूल द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट आवश्यक है।
  • इसके अलावा आवेदन पत्र पर लगाने के लिए एक पासपोर्ट आकार का फोटो और स्कूल डॉक्यूमेंट भी जमा करना होगा।

ये खबर भी पढ़िए: MMVY Scholarship: MP सरकार की इस योजना से आपका करियर बनेगा स्ट्रॉन्ग, यहां से लें पूरी डिटेल

पेपर संबंधी जरूरी तारीख

श्री राधेश्याम त्रिपाठी स्कॉलरशिप एग्जाम (SRTST) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 19 दिसंबर 2025 को शुरू होगा।

  • इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
  •  पेपर 6 अप्रैल 2026 को होगा, जिसका समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक है।
  • पेपर का रिजल्ट 1 मई 2026 को आएगा।

ये खबर भी पढ़िए: Alkem Foundation Scholarship भारतीय छात्रों को कर रहा हायर एजुकेशन के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट, करें अप्लाई

फार्म भरने का आसान तरीका

SRTST 2026 के लिए फार्म भरने की  प्रोसेस काफी सरल है।

Apply Link

  • सबसे पहले सत्यपथ फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  •  इस स्कॉलरशिप एग्जाम के सभी विवरणों को पढ़ने के बाद Register बटन पर क्लिक करके शुरुआती registration पूरा करें।
  • सफल पंजीकरण के बाद  प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट में लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद, Apply बटन पर क्लिक करें एप्लीकेशन फार्म आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियां सही-सही भरें और Submit करें।

scholarship financial aid वित्तीय सहायता Student registration scholarship exam talented
Advertisment