/sootr/media/media_files/2025/12/03/sri-samprada-singh-renewal-scholarship-2025-benefits-2025-12-03-13-11-17.jpg)
Alkem Foundation की ओर से Shri Samprada Singh Renewal Scholarship 2025-26 चलाई जा रही है। ये एक नेशनवाइड इनिशिएटिव है। ये उन छात्रों को सपोर्ट करती है जो अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन हासिल करने में फाइनेंसियल डिफीकल्टीज का सामना करते हैं।
ये स्कीम पिछले साल के बेनेफिशरी और नए आवेदकों दोनों के लिए लाई गई है। इस स्कॉलरशिप का मेन मकसद स्टूडेंट्स के पढ़ाई के खर्च का बोझ कम करना है। साथ ही, ये प्रोग्राम भारत के अलग-अलग एकेडमिक लेवल के स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने के लिए एम्पावर करता है।
फाउंडेशन इस पहल से एजुकेशन को बढ़ावा देने और टैलेंट को आगे लाने के लिए अपनी कमिटमेंट दिखाता है। इस स्कीम से स्टूडेंट्स को अच्छी एकेडमिक परफॉर्मेंस पर ध्यान देने और बेहतरीन करियर ग्रोथ पाने का मौका मिलेगा।
स्कॉलरशिप के लिए एबिलिटी
Alkem Foundation Scholarship हासिल करने के लिए आवेदकों को कुछ जरूरी योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा:
आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
जिन स्टूडेंट्स को एकेडमिक ईयर 2024-25 में ये स्कॉलरशिप मिली थी वे रिन्यूअल के लिए एलिजिबल हैं।
ये अवसर सभी जेंडर और कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए ओपन है।
पिछली क्लास में आवेदक के मिनिमम 35% मार्क्स आने चाहिए।
स्कॉलरशिप के आवेदकों का अपना बैंक अकाउंट होना कंपल्सरी है।
ये स्कॉलरशिप ग्रेड 1, 4 से 10वीं, क्लास 12वीं, अंडरग्रेजुएट, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग के अलग-अलग डिसिप्लिन के स्टूडेंट्स के लिए खुली है।
ये खबर भी पढ़ें...
डाक्यूमेंट्स रिक्वायर्ड
आवेदन करते समय स्टूडेंट्स को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को क्लियर .jpeg या .png फॉर्मेट में अपलोड करना होगा:
फोटो: आवेदक की हालिया फोटो (Recent Photograph)।
पहचान प्रमाण: आधार कार्ड या पासपोर्ट जैसे पहचान का प्रमाण (Proof of Identity)।
एड्रेस प्रूफ: यूटिलिटी बिल या रेंट एग्रीमेंट जैसे एड्रेस का प्रमाण (Proof of Address)।
आय प्रमाण: इनकम सर्टिफिकेट या सैलरी स्लिप जैसे आय का प्रमाण (Proof of Income)।
बैंक डिटेल्स: बैंक पासबुक की कॉपी (बैंक डिटेल्स वेरिफिकेशन के लिए)।
मार्क्सशीट: पिछली एकेडमिक ईयर की मार्क्सशीट।
फीस रसीद: करेंट ईयर की फीस रसीद (Fee Receipts)।
एडमिशन/बोनाफाइड: संस्थान से एडमिशन लेटर या बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
लेटेस्ट मार्कशीट्स: फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को छोड़कर बाकी सभी के लिए लेटेस्ट कॉलेज मार्कशीट्स।
ये खबर भी पढ़ें...
HDFC Bank Scholarship मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए कर रहा फाइनेंशियल सपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
स्टूडेंट्स को मिलने वाले लाभ
इस श्री संप्रदा सिंह स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को उनके कोर्स के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। इससे उनकी फाइनेंसियल एड हो सकेगी:
1st और 4th क्लास के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति राशि: 30 हजार रुपए
5th से 8th क्लास के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप अमाउंट: 40 हजार रुपए
9th और 10th क्लास के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप अमाउंट: 50 हजार रुपए
11th और 12th क्लास के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप अमाउंट: 60 हजार रुपए
अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप अमाउंट: 70 हजार रुपए
डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप अमाउंट: 70 हजार रुपए
स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें अप्लाई
इस श्री संप्रदा सिंह रिन्यूअल स्कॉलरशिप (छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप) के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
प्रोग्राम डिटेल्स और सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
"Register" बटन पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स के साथ अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन के बाद, मिले हुए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद, "Apply" बटन पर क्लिक करें।
आप सीधे एप्लीकेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे, सभी डिटेल्स सही-सही भरें।
एप्लीकेशन रिक्वायरमेंट्स के अनुसार सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार करें।
इन डॉक्यूमेंट्स को फॉर्म के तय सेक्शन में अपलोड करें।
सबमिट करने से पहले, दी गई सभी जानकारियों को एक बार रिव्यू करें।
अंत में, "Submit" बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन सबमिट करें।
नोट: एक फ्री यूजर (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप) के तौर पर आपको इस वैल्यूएबल इंफॉर्मेशन को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करने के लिए एन्करेज किया जाता है। ताकि वे लिंक को सही से एक्सेस कर सकें। पोस्ट मैट्रिक छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप।
ये खबर भी पढ़ें...
Winny Sun Scholarship में जरूरतमंद छात्राओं को पढ़ाई के लिए 65 हजार तक की मदद, ऐसे करें आवेदन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us