HDFC Bank Scholarship मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए कर रहा फाइनेंशियल सपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई

HDFC बैंक ने 'परिवर्तन' पहल के तहत ECSS स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इसका मकसद आर्थिक तंगी से जूझ रहे टैलेंटेड छात्रों को वित्तीय सहायता देना है, ताकि उनकी पढ़ाई बिना रुकावट जारी रह सके।

author-image
Kaushiki
New Update
parivartan-ecss-scholarship-hdfc-bank-2025-26
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

HDFC बैंक ने 'Parivartan' नाम से एक बहुत बड़ी इनिशिएटिव शुरू की है। ये इनिशिएटिव उन स्टूडेंट्स के लिए है जो टैलेंटेड हैं, मगर आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। 

Parivartan ECSS (Educational Crisis Scholarship Support) Programme 2025-26 इसी पहल का एक हिस्सा है। इस स्कॉलरशिप का मकसद स्टूडेंट्स को 75 हजार रुपए तक की फाइनेंशियल हेल्प देना है ताकि उनकी पढ़ाई न रुके। आइए जानें..

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...

mp goverment two year

कौन कर सकता है अप्लाई

ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम क्लास 1 के बच्चे से लेकर पोस्टग्रेजुएशन (PG) तक के मेधावी छात्रों के लिए ओपन है।

  • शैक्षणिक योग्यता (Minimum Marks): 

    पिछली क्लास या एग्जाम में आपके कम से कम 55% मार्क्स होने जरूरी हैं।

  • पारिवारिक आय सीमा (Family Income): 

    आपके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए।

  • संकट की स्थिति (Crisis Preference): 

    उन स्टूडेंट्स को खास वरीयता मिलेगी जिन्होंने पिछले तीन साल में कोई व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट झेला हो। इससे उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाना मुश्किल हो गया हो।

  • नागरिकता (Nationality): 

    यह स्कीम सिर्फ इंडियन नागरिकों के लिए है। यह एक मेरिट-कम-नीड बेस्ड स्कॉलरशिप है, जिसका मतलब है कि टैलेंट और जरूरत दोनों देखी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

Career Options After 12th: हर फील्ड में है शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म करियर ऑप्शन, जानें

स्कूल और डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए खास मौका

Parivartan ECSS Scholarship (स्कूल/डिप्लोमा) - 2025-26

  • क्लास 1 से 6 तक के स्टूडेंट्स: 15 हजार रुपए की स्कॉलरशिप राशि मिलेगी।

  • क्लास 7 से 12 तक के स्टूडेंट्स: 18 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

  • डिप्लोमा, ITI, और पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स: इन्हें भी 18 हजार रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

  • जरूरी बात: डिप्लोमा कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स में, केवल वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने क्लास 12 के बाद डिप्लोमा शुरू किया है।

  • अंतिम तिथि: इन सभी कोर्सेज के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 है।

UG और PG स्टूडेंट्स के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट

कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल पर भी HDFC बैंक स्टूडेंट्स की मदद कर रहा है।

  • अंडरग्रेजुएट (UG) - जनरल कोर्स (B.A., B.Sc.): 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप राशि मिलेगी।

  • अंडरग्रेजुएट (UG) - प्रोफेशनल कोर्स (B.Tech., M.B.B.S.): 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

  • पोस्टग्रेजुएट (PG) - जनरल कोर्स (M.A., M.Com.): 35 हजार रुपए की स्कॉलरशिप राशि मिलेगी।

  • पोस्टग्रेजुएट (PG) - प्रोफेशनल कोर्स (M.Tech., M.B.A.): सबसे अधिक 75 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

  • यह स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स (छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप) को उनकी फीस, किताबें और अन्य शैक्षणिक खर्चों को मैनेज करने में हेल्प करेगी। यह आर्थिक मदद स्टूडेंट्स को शिक्षा के प्रति मोटिवेट करने के लिए बहुत जरूरी है।

  • अंतिम तिथि: UG और PG दोनों कोर्सेज के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 है।

ये खबर भी पढ़ें...

भारत में Speech Therapist Career का बढ़ता ट्रेंड, आप भी कर सकते हैं पढ़ाई, इतनी होगी कमाई

स्कॉलरशिप के लिए कैसे होगा चुनाव

सिलेक्शन प्रोसेस बहुत ही फेयर और मल्टी-स्टेज होता है। इसमें स्टूडेंट्स को उनकी योग्यता, जरूरत और संकट के आधार पर चुना जाता है:

  • शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting): 

    सबसे पहले, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर एप्लीकेशंस को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification): 

    शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स की जांच की जाती है।

  • पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview): 

    डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद, स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया जाता है।

  • फाइनल लिस्ट (Final List): 

    इंटरव्यू के बाद (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप), चुने गए स्कॉलर्स की फाइनल लिस्ट जारी की जाती है।

APPLY LINK

ये खबर भी पढ़ें...

New Career Options: ये हैं नए जमाने के 10 नए कोर्स, जो कर सकते हैं आपकी जेब की कड़की दूर

Career in Social Science: अब ह्यूमनिटीज भी दे रहा है बेहतरीन करियर ऑप्शन, यहां जानें पूरी गाइड

scholarship स्कॉलरशिप education छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
Advertisment