भोपाल.प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आने के बाद सोमवार,26 जुलाई से स्कूल खुले।करीब डेढ़ साल बाद एकबार फिर सरकारी और प्रायवेट स्कूलों में स्टूडेंट पढ़ते नजर आए। हालांकि अभी11 वीं और 12 वीं की कक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। स्कूलों के लिए निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ हफ्ते में चार दिन पढ़ाई होगी। प्रशासन ने स्कूल संचालकों के अभिभावकों की सहमति से ही छात्रों को कक्षाओं में बुलाने के निर्देश दिए हैं। यदि हालात ठीक रहे तो 9 वीं और 10 वीं की कक्षाएं भी 5 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है। साथ ही गुजरात में 9वीं से 11वीं और पंजाब में 10वीं से 12वीं केआज से ही स्कूल खुलने शुरू हुए हैं।
हफ्ते में चार दिन ही लगेंगी कक्षाएं
सरकार ने प्रदेश में 26 जुलाई से स्कूल खोलने के निर्णय के लिए अंतिम रूप से जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को अधिकृत किया है। इस लिहाज से भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार शाम को स्कूलों के लिए निर्धारित एसओपी के मुताबिक सोमवार से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। अभी कक्षाएं सप्ताह में चार दिन ही संचालित की जाएंगी। स्कूल दो चरणों में खोला जाएगा। पहले चरण यानी 26 जुलाई को स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा की कुल क्षमता के 50 फीसदी छात्र कक्षा में आएंगे। इसके दो दिन बाद बाकी आधे छात्रों का दूसरा बैच आएगा। सब कुछ ठीक रहा तो 5 अगस्त से 9वींऔर10वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
1 से 8 वीं के स्कूल भी जल्द खुलें
प्रदेश में कोरोना की पहली लहर यानी मार्च 2020 से ही सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए थे। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई हो रही थी। स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए यहस्थिति ठीक नहीं है इसलिए स्कूल खोलना जरूरी हो गया है। मध्य प्रदेश के सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर दीपक सिंह राजपूत के मुताबिक, 11वीं 12वीं के स्कूल खुल रहे हैं और हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं । हमारी पूरी तैयारी है और हम कक्षा 1 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए भी विद्यालय जल्द से जल्द खोलने की उम्मीद करते है।