MP में परिवार की इकलौती बिटिया को मोहन सरकार दे रही 5000 तक की एकल बालिका छात्रवृत्ति

मध्य प्रदेश सरकार की "एकल बालिका के लिए शिक्षा विकास छात्रवृत्ति" योजना से इकलौती बेटियों को हर साल 5 हजार की छात्रवृत्ति मिलती है। जानें इस योजना की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
एकल बालिका छात्रवृत्ति योजना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार के तहत शुरू की गई "एकल बालिका के लिए शिक्षा विकास छात्रवृत्ति" योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्राओं की शिक्षा को निरंतर बनाए रखना है, जो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। इस योजना के तहत, एलिजिबल छात्राओं को 5 हजार की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है, जो उनके शिक्षा के खर्चों में मदद करती है।

ये खबर भी पढ़ें...  MP बनेगा दूध उत्पादन में नंबर 1, डॉ. अंबेडकर कामधेनु योजना से चमकेगी किसानों की किस्मत

योजना के फायदे

  • इस योजना के तहत, एलिजिबल छात्राओं को 5 हजार प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • छात्रवृत्ति सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है।   

एलिजिबिलिटी कंडीशंस

  • आवेदक छात्रा होनी चाहिए।
  • छात्रा अपने माता-पिता की एकमात्र संतान होनी चाहिए।
  • छात्रा मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा में 60% या अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • छात्रा कक्षा 11 या 12 में पढ़ाई कर रही हो और स्कूल की ट्यूशन फीस 15 सौ रुपए प्रति माह से कम होनी चाहिए।
  • छात्रा को पिछली कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

डॉक्यूमेंट

  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • आधार कार्ड
  • मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  • एकल संतान प्रमाण पत्र (अगर माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं, तो प्रमाण पत्र या राशन कार्ड की अटेस्टेड कॉपी)
  • राशन कार्ड
  • 10वीं/11वीं की मार्कशीट 
  • ओवरआल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • अन्य डॉक्यूमेंट (अगर आवश्यक हो)

ये खबर भी पढ़ें... महिला समृद्धि योजना में डायरेक्ट अकाउंट में आएंगे रुपए, सरकार ने ऐसी की व्यवस्था

आवेदन प्रक्रिया

  • यह योजना ऑफलाइन है।
  • लाभ लेने के लिए एलिजिबल छात्राएं अपने संबंधित विद्यालय या संस्थान के प्रधानाचार्य (Principal) से संपर्क कर सकती हैं। 
  • आवेदन प्रक्रिया को शिक्षा पोर्टल पर भी रिकॉर्ड किया जाएगा।
  • छात्र का प्रोफाइल शिक्षा पोर्टल पर होना चाहिए, जिसे शिक्षा पोर्टल (https://shikshaportal.mp.gov.in) पर अपलोड किया जाता है।

 MP News | Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश न्यूज | एजुकेशन न्यूज | सरकारी योजनाएं | MP Scholarship

ये खबर भी पढ़ें...PM सूर्य घर योजना : 22 सौ घरों में लगा सोलर, 1.30 लाख घर होंगे रोशन

MP Minority Scholarship: अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देती है MP सरकार, ऐसे करें आवेदन

MP Scholarship सरकारी योजनाएं एजुकेशन न्यूज scholarship मध्यप्रदेश न्यूज मध्यप्रदेश Madhya Pradesh MP News