जनवरी में होगी SSC CGL Tier 2 Exam, इन 6 सीक्रेट एक्सपर्ट टिप्स से पक्की करें अपनी सीट

SSC CGL टियर-2 परीक्षा जनवरी 2026 में होगी। इसमें सफलता के लिए एक्सपर्ट्स ने 300+ स्कोर और मॉक टेस्ट पर फोकस करने की सलाह दी है। टियर-1 का कटऑफ इस साल गिरकर 131 रहा है। इससे उम्मीदवारों के पास अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है।

author-image
Kaushiki
New Update
ssc-cgl-tier-2-exam-expert-tips
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

SSC CGL टियर-1 का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें 14,582 पदों के लिए करीब 1.40 लाख उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। इस साल सामान्य वर्ग (UR) का कटऑफ 131 रहा, जो पिछले सालों (2024 में 153.19) के मुकाबले काफी कम है। जल्द ही वेबसाइट पर उम्मीदवारों के पर्सनल पॉइंट्स और फाइनल आंसर-की भी उपलब्ध करा दी जाएगी।

ऐसे में टियर-1 पास करने वाले लाखों छात्र अब मेन परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। टियर-2 की मेन परीक्षा जनवरी 2026 के तीसरे हफ्ते में आयोजित होगी। ये परीक्षा आपके सरकारी अफसर बनने का सपना पूरा करेगी।

इस बार कॉम्पिटिशन काफी कड़ा होने वाला है क्योंकि वैकेंसी के मुकाबले छात्र ज्यादा हैं। ऐसे में आखिरी दिनों की प्लानिंग ही आपको दूसरों से आगे ले जा सकती है। आइए एक्सपर्ट्स से जानें कुछ जरूरी टिप्स जो आपको टॉपर बना सकते हैं।

सेक्शनल टाइमिंग और मॉक टेस्ट पर फोकस 

टियर-2 में समय का सही मैनेजमेंट ही सफलता की असली चाबी माना जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रोज कम से कम दो फुल-लेंथ मॉक टेस्ट जरूर दें।

मॉक टेस्ट देने के बाद उसका बारीकी से विश्लेषण करना बहुत ज्यादा जरूरी है। अपनी गलतियों को सुधारें ताकि वे मेन परीक्षा में दोबारा न दोहराई जाएं।

ये खबर भी पढ़ें...

Career in Blogging: ब्लॉगिंग और यूट्यूब से कैसे कमाएं पैसा, यहां जानें इसके सीक्रेट ट्रिक्स

मैथ और रीजनिंग

प्रैक्टिस ही एकमात्र समाधान मैथ और रीजनिंग में फॉर्मूले याद करने के साथ शॉर्ट ट्रिक्स पर ध्यान दें। कैलकुलेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए टेबल, स्क्वॉयर और क्यूब्स अच्छे से रट लें।

सवालों को हल करने के लिए कम से कम रफ वर्क करने की आदत डालें। पिछले 5 सालों के पेपर्स को कम से कम तीन बार हल जरूर करें।

इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस

SSC CGL Tier 2 Exam के लिए स्कोरिंग पार्ट इंग्लिश में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और ग्रामर के नियमों पर पकड़ बहुत मजबूत रखें। जनरल अवेयरनेस के लिए पिछले 1 साल के करंट अफेयर्स पर नजर मारें। 

स्टेटिक जीके (Static GK) के लिए इम्पोर्टेन्ट इवेंट्स और तारीखों को बार-बार दोहराएं। कम समय में ज्यादा सवाल हल करने के लिए यह सेक्शन सबसे बेस्ट है।

कंप्यूटर और टाइपिंग

इसे हल्के में न लें अक्सर छात्र कंप्यूटर और टाइपिंग टेस्ट को आखिरी समय के लिए छोड़ देते हैं। कंप्यूटर नॉलेज का सेक्शन क्वालीफाइंग है पर इसमें पास होना बहुत जरूरी है।

हर दिन कम से कम 30 मिनट टाइपिंग की प्रैक्टिस जरूर से जरूर करें। कंप्यूटर के बेसिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जानकारी पर छोटे नोट्स बना लें।

ये खबर भी पढ़ें...

Career in Psychology: यूनिक फील्ड में बनाना है करियर, तो चुन सकते हैं साइकोलॉजी

कटऑफ ट्रेंड्स

SSC CGL Tier 1 के पिछले कुछ सालों में कटऑफ का ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार सेफ स्कोर 300+ (आउट ऑफ 390) हो सकता है।

वैकेंसी की संख्या के बेस पर कटऑफ में थोड़ा बहुत बदलाव संभव है। अपनी कैटेगरी के हिसाब से टारगेट सेट करें और उसे हासिल करें।

तनाव न लें

नकारात्मक सोच से बचें और शांत रहें। परीक्षा के आखिरी दिनों में तनाव होना एक बहुत ही सामान्य बात है। खुद पर भरोसा रखें और अपनी स्ट्रेंथ पर ज्यादा काम करना चाहिए। पर्याप्त नींद लें और हल्का खाना खाएं ताकि सेहत अच्छी बनी रहे। पॉजिटिव माइंडसेट के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं और अपना बेस्ट दें।

SSC CGL क्या है 

Staff Selection Commission - Combined Graduate Level एक नेशनल लेवल एग्जाम है। इससे केंद्र सरकार के बड़े विभागों में Group-B और Group-C ऑफिसर्स की भर्ती होती है।

SSC CGL Exam में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, CBI सब-इन्स्पेक्टर और मंत्रालय में असिस्टेंट जैसे पावरफुल पद मिलते हैं। सैलरी पोस्ट के मुताबिक अलग-अलग होती है।

ये लगभग 35 हजार रुपए से 85 हजार रुपए (प्रति माह) तक जाती है। इसमें बेहतरीन करियर ग्रोथ, सोशल स्टेटस और सरकारी सुविधाएं जैसे मेडिकल, पेंशन भी मिलते हैं। ये ग्रेजुएट्स (Exam Tips) के लिए एक शानदार मौका है।

ये खबर भी पढ़ें...

Google Research Program 2026: इंडियन स्टूडेंट को विदेश में काम करने का मौका, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

Career in Tourism: कैसे बनाएं ट्रैवलिंग को अपना प्रोफेशन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

CBI SSC Staff Selection Commission SSC CGL Exam Exam Tips SSC CGL Tier 1
Advertisment