कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2024 की टियर वन की आंसर-की रिलीज कर दी है। इसी के साथ जो भी कैंडिडेट्स इस साल की एसएससी सीएचएसएल टियर वन परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in.पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार आंसर की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
इस तारीख तक करें आपत्ति दर्ज
SSC ने CHSL टियर 1 आंसर-की को जारी कर दिया है। इसी के साथ अगर उम्मीदवारों को कोई भी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वे ऑनलाइन इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार संबंधित परीक्षा के आंसर-की को देख और डाउनलोड कर सकेंगे और दिए गए लिंक से अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकेंगे।
आपत्तियां दर्ज कराने के लिए शुल्क
सभी उम्मीदवारों को ये बता दें कि आपत्तियां दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए की दर से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। ये शुल्क केवल ऑनलाइन ही पे किया जा सकता है।
आपको बता दें कि ये शुल्क नॉन-रिफंडेबल है यानी आपका ऑब्जेक्शन सही होने पर भी पैसा वापस नहीं मिलेगा। इसी के साथ उम्मीदवार अपनी आपत्तियां 23 जुलाई की शाम 6 बजे तक ही दर्ज करा सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें आंसर की
- एसएससी सीएचएसएल टियर वन परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ssc.gov.in
- यहां होमपेज पर आपको लॉगिन टैब दिखेगी। इस पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
- इतना करने के बाद जो पेज खुले उस पर आंसर-की चैलेंज सिलेक्ट करें।
- इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर रिस्पांस शीट, टेंटेटिव आंसर-की और बाकी संबंधित डिटेल दिए होंगे।
- लॉगिन पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे रोल नंबर, यूजर आईडी/पासवर्ड डालना होगा और सबमिट करना होगा।
- इतना करते ही आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।
- इसके बाद अगर किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं तो वहां दी ऑब्जेक्शन विंडो से ये भी कर सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें