/sootr/media/media_files/2025/05/10/vOCzMGu6qKq59xILpvUe.jpg)
स्टाफ सिलेक्शन आयोग (एसएससी) के माध्यम से सरकारी सेवा में प्रवेश का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। हाल ही में आयोग ने साल 2025-26 के लिए अपनी परीक्षा तारीखों का कैलेंडर पब्लिश किया है।
यह एग्जाम कैलेंडर परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत काम आएगा। आज हम आपको एग्जाम कैलेंडर के साथ-साथ कुछ टिप्स भी देंगे जिन से आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकते हैं।
📅SSC एग्जाम कैलेंडर 2025-26
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2025
आवेदन अवधि: 09 जून से 04 जुलाई 2025
प्रारंभिक परीक्षा: 13 से 30 अगस्त 2025
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (CHSL) 2025
आवेदन अवधि: 23 जून से 18 जुलाई 2025
प्रथम चरण परीक्षा: 08 से 18 सितंबर 2025
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026
आवेदन अवधि: अक्टूबर-नवंबर 2025
लिखित परीक्षा: जनवरी-फरवरी 2026
स्टेनोग्राफर (ग्रेड सी एवं डी) परीक्षा 2025
आवेदन अवधि: 05 से 26 जून 2025
कंप्यूटर आधारित परीक्षा: 06 से 11 अगस्त 2025
ये भी पढ़ें...IIT Hyderabad Internship दे रही AI और कंप्यूटर विजन में स्किल बढ़ाने का मौका, ऐसे करें आवेदन
📚एग्जाम कैलेंडर क्यों है जरूरी
एसएससी द्वारा जारी इस प्रारंभिक कार्यक्रम के कई लाभ हैं।
परीक्षार्थी अपनी तैयारी को व्यवस्थित ढंग से प्लांड कर सकते हैं
विभिन्न विषयों के लिए टाइम मैनेजमेंट सुनिश्चित होता है
एक साथ कई परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को तारीख संघर्ष से बचने में सहायता मिलती है
समय पर तैयारी शुरू करने वाले कैंडिडेट्स को कॉम्पिटिटिव लाभ प्राप्त होता है
ये भी पढ़ें...देशभर के स्कूलों में लागू होगा कोरियन एजुकेशन मॉडल, भोपाल से होगी इसकी शुरुआत
📌पढ़ाई के लिए टिप्स
सिलेबस की समझ: आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित परीक्षा का पूरा सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न डाउनलोड करें।
रेगुलर प्रैक्टिस: पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों एवं मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करें।
करंट इवेंट्स: न्यूज़ सोर्सेज से डेली करेंट अफेयर्स की स्टडी जारी रखें।
शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य: अच्छी डाइट, योगाभ्यास एवं पर्याप्त नींद का विशेष ध्यान रखें।
ऑफिशियल कन्फर्मेशन हेतु एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।
ये भी पढ़ें...AIS Global Scholarship दे रहा फ्री एजुकेशन का इंटरनेशनल मौका, ऐसे करें अप्लाई
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
एजुकेशन न्यूज अपडेट
SSC 2025 | Calendar | academic calendar | exam calendar | exam calendar 2025 | job in staff selection commission | एजुकेशन न्यूज | एजुकेशन न्यूज