New Update
/sootr/media/media_files/2025/03/03/DpjFstfb9jvc7aIRHsVg.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
भारत सरकार की स्टैंडअप इंडिया योजना महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उद्यमियों (entrepreneurs) को बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता (financial assistance) देने जा रही है। इसके तहत महिला और एससी/एसटी वर्ग के उद्यमी 10 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक के लोन ले सकते हैं। ये लोन मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज, कृषि से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए दिए जाते हैं। इसे कर्म 15 महीनों की मैक्सिमम मौरटोरियम पॉरियड के साथ 7 वर्षों में चुकाया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...
NASA Internship: अंतरिक्ष में करियर बनाने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें अप्लाई
लोन से जुड़ी जरूरी बातें
- लोन राशि: 10 लाख से 1 करोड़ तक
- लोन अवधि: अधिकतम 7 साल (15 महीने तक की मोराटोरियम अवधि सहित)
- ब्याज दर: बैंक द्वारा निर्धारित (नियमित लोन दरों के मुताबिक)
- लोन का उपयोग: मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, कृषि व्यवसाय के लिए
- भुगतान सुविधा: लोन चुकाने के लिए RuPay डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा
कौन ले सकता है ये लोन
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- महिलाओं, एससी, एसटी वर्ग के नए उद्यमियों को प्राथमिकता मिलेगी।
- पहली बार बिजनेस शुरू करने वालों (ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स) के लिए यह योजना लागू होगी।
- गैर-व्यक्तिगत उद्यम (non-individual enterprise) में 51% या उससे अधिक हिस्सेदारी महिला या एससी/एसटी व्यक्ति के पास होनी चाहिए।
- कोई बैंक डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए, यानी आवेदक किसी भी बैंक या एनबीएफसी का बकायेदार नहीं होना चाहिए।
- यदि आवेदक पुरुष है, तो वह एससी या एसटी वर्ग से होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें..
Internship Opportunity: बिना डिग्री-एक्सपीरियंस के 40 लाख की नौकरी का मौका
कैसे करें आवेदन
- बैंक ब्रांच: अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करें।
- जिला स्तर पर: जिले के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करें।
- आप पहले www.standupmitra.in वेबसाइट पर जाएं।
- लोकेशन (व्यवसाय का स्थान) और हिस्सेदारी (51% या अधिक) की जानकारी दर्ज करें।
- अपने पिछले बिजनेस अनुभव की जानकारी भरें।
- यदि अतिरिक्त सहायता की जरूरत है, तो हैंड-होल्डिंग एजेंसी का चयन करें।
- व्यक्तिगत जानकारी और बिजनेस डिटेल्स दर्ज कर 'रजिस्टर करें' पर क्लिक करें।
- लोन आवेदन से जुड़े वित्तीय सवालों का जवाब दें।
- अपना रजिस्ट्रेशन फाइनल क करने के लिए 'रजिस्टर करें बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपको 'देनी बोरोअर' या 'रेडी बोरोअर' के रूप में क्लासिफाई किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें..
PM Internship Yojna : दूसरे चरण के आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
स्टैंडअप इंडिया योजना की जरूरी बातें
- केवल पहली बार बिजनेस शुरू करने वालों (ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स) के लिए लागू है।
- महिलाओं और एससी-एसटी वर्ग के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई योजना है।
- RuPay डेबिट कार्ड की सुविधा से आसान लोन भुगतान हो सकता है।
- लोन चुकाने की अवधि अधिकतम 7 साल, जिसमें 15 महीने की मोराटोरियम अवधि शामिल है।
- सिडबी पोर्टल से बिजनेस ट्रेनिंग, कौशल विकास, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने और अन्य सहायता के लिए उपलब्ध।
ये खबर भी पढ़ें..
World Bank Internship 2025 : वर्ल्ड बैंक में करियर बनाने का सुनहरा अवसर
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक