/sootr/media/media_files/2025/02/17/XGuwBgUSsEoN89O9klkd.jpg)
भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को आमतौर पर सबसे अच्छा मैनेजमेंट कोर्स के लिए जाना जाता है। लेकिन अब इनका स्कोप केवल मैनेजमेंट तक सीमित नहीं है। आपको बता दें कि, IIM अब फाइनेंशियल मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, मशीन लर्निंग, अकाउंटिंग और अन्य क्षेत्रों में भी फ्री ऑनलाइन कोर्स देने की तैयारी कर रहे हैं। ये सभी कोर्स सरकार द्वारा संचालित स्वयं (SWAYAM) पोर्टल पर मौजूद हैं। चलिए इसके बारें में जानें...
फ्री ऑनलाइन कोर्स की खासियत
IIM के ये कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ये कोर्स किसी भी छात्र या प्रोफेशनल के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। इस कोर्स की टाइम पीरीयड 6 से 8 सप्ताह के बीच होती है और परीक्षा पास करने के बाद प्रमाण पत्र (certificate) भी दिया जाता है।
IIM के 10 फ्री कोर्स
- बिजनेस कम्युनिकेशन एसेंशियल्स (IIM Bangalore)
ये कोर्स उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारना चाहते हैं। इस कोर्स के माध्यम से छात्र प्रभावी बिजनेस कम्युनिकेशन सीख सकते हैं। इसकी टाइम पीरीयड 6 सप्ताह है और परीक्षा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। एडमिशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है।
- बैंकिंग और फाइनेंशियल मार्केट (IIM Bangalore)
इस कोर्स में फाइनेंशियल सिस्टम में जोखिमों जैसे कि क्रेडिट रिस्क, इंटरेस्ट रेट रिस्क, फॉरेन एक्सचेंज रिस्क, ऑपरेशनल रिस्क आदि को आंकने और मैनेज करने के तरीके सिखाए जाते हैं। इसकी टाइम पीरीयड 6 सप्ताह की है और इसमें एडमिशन 28 फरवरी, 2025 तक लिया जा सकता है।
- एडवांस टॉपिक्स इन ऑर्गेनाइज़ेशनल बिहेवियर (IIM Shillong)
इस कोर्स के माध्यम से छात्र संगठनात्मक व्यवहार के गहरे पहलुओं को समझ सकते हैं। ये कोर्स 6 सप्ताह का है और परीक्षा 17 मई, 2025 को होगी।
- स्ट्रेटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (IIM Bangalore)
इस कोर्स में फाइनेंशियल स्टेटमेंट एनालिसिस, इन्वेस्टमेंट और फाइनेंसिंग, मर्जर और एक्विजिशन जैसे विषयों को सिखाया जाता है। इसकी टाइम पीरीयड 8 सप्ताह की है।
- वेल्यूएशन एंड क्रिएटिंग सस्टेनेबल वेल्यू (IIM Bangalore)
ये कोर्स वेल्यूएशन के विभिन्न तरीकों को समझाने में मदद करता है। इस कोर्स की टाइम पीरीयड 6 सप्ताह की है और एडमिशन 28 फरवरी, 2025 तक खुले रहेंगे।
- डिजिटल मार्केटिंग (IIM Bangalore)
इस कोर्स के माध्यम से छात्र डिजिटल मार्केटिंग के मूलभूत (basic) और आधुनिक सिद्धांतों (modern theories) को सीख सकते हैं। इसकी टाइम पीरीयड 6 सप्ताह की है और एडमिशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है।
- HRM स्ट्रेटेजी एग्जीक्यूशन (IIM Ahmedabad)
ये कोर्स मानव संसाधन प्रबंधन (human resource management) की रणनीतियों और उनके कार्यान्वयन (execution) पर केंद्रित है। इसकी टाइम पीरीयड 6 सप्ताह की है और इसे IIM Ahmedabad के प्रोफेसर आदित्य क्रिस्टोफर मोसेस पढ़ाएंगे।
- डेटा-ड्रिवन मार्केटिंग डिसीजन मेकिंग (IIM Visakhapatnam)
ये कोर्स मार्केटिंग में डेटा-आधारित निर्णय लेने की प्रक्रिया को समझने में मदद करता है। इस कोर्स की टाइम पीरीयड 8 सप्ताह की है।
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड एनालिसिस (IIM Bangalore)
इस कोर्स में वित्तीय लेखांकन (financial Accounting) और विश्लेषण (Analysis) की तकनीकों को सिखाया जाता है। इसमें वित्तीय रिपोर्ट को समझने और विश्लेषण करने पर ध्यान दिया जाता है।
- जेनरेटिव एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (IIM Bangalore)
ये कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) और जेनरेटिव एआई (Generative AI) के सिद्धांतों पर आधारित है। इसकी टाइम पीरीयड 8 सप्ताह की है और एडमिशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है।
IIM क्या है
IIM (Indian Institute of Management) भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूलों का एक समूह है, जो मैनेजमेंट एजुकेशन और रिसर्च के लिए प्रसिद्ध हैं। ये संस्थान मुख्य रूप से MBA, Executive MBA, PhD, और विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सेज ऑफर करते हैं।
SWAYAM क्या है
SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) भारत सरकार का एक डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसे Ministry of Education ने 2017 में लॉन्च किया। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और प्रोफेशनल कोर्सेज को मुफ्त में ऑनलाइन उपलब्ध कराना है।
इसमें AICTE, UGC, NPTEL, IGNOU और अन्य प्रमुख संस्थानों द्वारा प्रमाणित कोर्सेज मिलते हैं। ये प्लेटफॉर्म स्कूल, कॉलेज, और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है, जहां वीडियो लेक्चर्स, ई-स्टडी मटेरियल, क्विज और असाइनमेंट उपलब्ध होते हैं। कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है, जो करियर ग्रोथ में मदद करता है। यह मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर फ्री में एक्सेस किया जा सकता है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक