/sootr/media/media_files/2026/01/23/the-world-university-rankings-2026-subject-wise-indian-universities-list-2026-01-23-19-34-20.jpg)
टाइम्स हायर एजुकेशन ने साल 2026 की नई रैंकिंग जारी की है। यह रिपोर्ट दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटी के बारे में बताती है। रैंकिंग के लिए 18 अलग-अलग पैमानों पर जांच की गई। इसमें पढ़ाई, रिसर्च और अंतरराष्ट्रीय (वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग) नजरिए को भी परखा गया। अमेरिका और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी (top education news) अभी भी सबसे आगे हैं, लेकिन भारतीय संस्थानों ने भी इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। बेंगलुरु के IISc ने कंप्यूटर साइंस में अपनी जगह बनाई। इसे दुनिया के टॉप 100 संस्थानों में शामिल किया गया है।
इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में भारत का दबदबा
टेक्निकल एजुकेशन के क्षेत्र में भारतीय संस्थानों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। चीन जहां कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में तेजी से उभर रहा है, वहीं भारतीय संस्थानों की रैंकिंग भी बेहतर हुई है।
इंजीनियरिंग सेक्टर (Engineering Sector)
भारत में इंजीनियरिंग (Technical Education) की पढ़ाई के लिए IISc बेंगलुरु शीर्ष पर बना हुआ है, जिसकी वैश्विक रैंक 201-250 के बीच है।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU): 251-300 रैंक के साथ दूसरे स्थान पर।
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी: 301-400 रैंक के साथ तीसरे स्थान पर।
कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
कंप्यूटर साइंस में IISc बेंगलुरु ने 96वीं वैश्विक रैंक हासिल की है। इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी (QS World University Rankings) और जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) का स्थान आता है।
ऐसे चुनी जाती है टॉप यूनिवर्सिटी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/23/world-university-ranking-2026-01-23-19-26-31.jpg)
टीचिंग: अच्छे सीखने का माहौल बनाना।
रिसर्च: रिसर्च की गुणवत्ता और उसकी मान्यता।
नॉलेज ट्रांसफर: उद्योग से जुड़ी आय और नयापन लाना।
इंटरनेशनल लेवल: छात्रों और स्टाफ में विविधता लाना।
मेडिकल, लॉ और बिजनेस: प्रमुख संस्थानों की सूची
विभिन्न विषयों (Subjects) के आधार पर भारत की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज हैं:
1. मेडिकल और हेल्थ (Medical and Health)
इस श्रेणी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब (top education new) ने सबको चौंकाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है (वैश्विक रैंक 251-300)। सवेथा इंस्टीट्यूट दूसरे और एमिटी यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है।
2. लॉ (Law)
कानून की पढ़ाई के लिए केवल दो ही भारतीय संस्थानों को इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान मिला है:
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी: वैश्विक रैंक 251-300।
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU): वैश्विक रैंक 301-400।
3. बिजनेस और इकोनॉमिक्स (Business and Economics)
नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) को बिजनेस और इकोनॉमिक्स में सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थान घोषित किया गया है।
मानविकी और सामाजिक विज्ञान (Arts and Social Sciences)
आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) पहले स्थान पर है, जिसके बाद जेएनयू (JNU) और जादवपुर यूनिवर्सिटी का नाम आता है।
सोशल साइंस: इस श्रेणी में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में रैंकिंग
भौतिक और जीवन विज्ञान (Physical and Life Sciences) में भी भारतीय संस्थानों का प्रदर्शन संतुलित रहा है:
लाइफ साइंस: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) नंबर 1 पर है।
फिजिकल साइंस: IISc बेंगलुरु ने अपनी श्रेष्ठता कायम रखी है।
एजुकेशन: चितकारा यूनिवर्सिटी (Chitkara University) ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
ये भी पढ़ें...
अब हर छात्रों के लिए जरूरी हुए SWAYAM Courses, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
क्या आप बनना चाहते हैं ग्लोबल लीडर, World Bank Internship में करें अप्लाई
JEE नहीं तो कोई बात नहीं! ये गवर्नमेंट इंस्टीटूशन्स आपको देंगे लाखों का पैकेज
छत्तीसगढ़ 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित, देखें टाइम टेबल
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us