UGC Fake Universities: इन 21 यूनिवर्सिटी में भूलकर भी न लें एडमिशन, UGC ने लिस्ट जारी कर चेताया

यूजीसी ने देशभर में 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज की पहचान की है, जिनके पास डिग्री देने का कानूनी अधिकार नहीं है। जिसके साथ ही छात्रों को इन यूनिवर्सिटीज से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
ugc fake  universities list release
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में फर्जी यूनिवर्सिटीज (Fake Universities) की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर में 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज की पहचान कर उनकी लिस्ट जारी की है। इन यूनिवर्सिटीज के पास डिग्री देने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। इनकी डिग्री न केवल अवैध (Illegal) है, बल्कि यह उच्च शिक्षा (Higher Education) और रोजगार के लिए भी मान्य नहीं होगी।   

छात्रों को सतर्क रहने की सलाह

यूजीसी (UGC) ने इन फर्जी यूनिवर्सिटीज के बारे में छात्रों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। यूजीसी सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी (Prof. Manish Joshi) ने कहा कि केवल वे विश्वविद्यालय, जो राज्य अधिनियम (State Act), केंद्रीय अधिनियम (Central Act), या यूजीसी अधिनियम, 1956 (UGC Act, 1956) के तहत मान्यता प्राप्त हैं, ही वैध डिग्री प्रदान कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...डिग्री या डिप्लोमा? करियर के लिए क्या होगा बेहतर, ये रही पूरी गाइड 

फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 

यूजीसी ने जिन यूनिवर्सिटीज को फर्जी घोषित किया है, उनकी लिस्ट निम्नलिखित है:

दिल्ली (Delhi) 

  • अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (All India Institute of Public and Physical Health Sciences)
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज (Commercial University Limited, Daryaganj)
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय (United Nations University)
  • दिल्ली वोकेशनल यूनिवर्सिटी (Delhi Vocational University)
  • दिल्ली एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी (Delhi ADR-Centric Juridical University)
  • भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Science and Technology)
  • विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (Vishwakarma Free University)
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, विजय विहार, रिठाला (Spiritual University, Vijay Vihar, Rithala)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज (Gandhi Hindi Vidyapeeth, Prayagraj)
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस विवि (मुक्त विवि), अलीगढ़ (Netaji Subhash Chandra Bose University (Free University), Aligarh)
  • भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ (Bharatiya Shiksha Parishad, Lucknow)
  • महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय, नोएडा (Mahamaya Technical University, Noida)

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर (Christ New Testament Deemed University, Guntur)
  • बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम (Bible Open University, Visakhapatnam)

पश्चिम बंगाल (West Bengal)

  • भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान, कोलकाता (Indian Alternative Medicine Institute, Kolkata)
  • वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान, कोलकाता (Alternative Medicine and Research Institute, Kolkata)

केरल (Kerala)

  • संत जॉन यूनिवर्सिटी, किशनट्टम (St. John University, Kishanattam)
  • इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ प्रोफेटिक मेडिसिन, कुन्नमंगलम, कोझिकोड (International Islamic University of Prophetic Medicine, Kunnamangalam, Kozhikode)

कर्नाटक (Karnataka)

  • बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम (Badganvi Government World Open University Education Society, Belgaum)

महाराष्ट्र (Maharashtra)

  • राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर (Raja Arabi University, Nagpur)     

पुडुचेरी (Puducherry)

  • श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, थिलास्पेट (Sri Bodhi Academy of Higher Education, Thilaspet)

ये खबर भी पढ़ें...Inlaks Scholarship : UK और USA में भारतीय छात्रों को पढ़ने का मिल रहा मौका

छात्रों से सतर्क रहने की अपील 

यूजीसी ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से पहले उसकी मान्यता की पुष्टि करें। यदि कोई संस्थान यूजीसी अधिनियम (UGC Act) का उल्लंघन कर रहा हो, तो इसकी शिकायत यूजीसी के ईमेल ugcampc@gmail.com पर की जा सकती है। 

ये खबर भी पढ़ें...8 अप्रैल से शुरू होगा CBSE करियर काउंसलिंग वेबिनार, जानें कैसे होगा फायदा

छात्रों को क्या करना चाहिए?

यूजीसी ने छात्रों को सलाह दी है कि वे यूनिवर्सिटीज की वेबसाइटों (Websites of Universities) और संबंधित प्राधिकरण से जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा, छात्रों को इस बात की भी सुनिश्चितता करनी चाहिए कि संस्थान ने यूजीसी से मान्यता प्राप्त की है या नहीं। अगर किसी विश्वविद्यालय ने फर्जी तरीके से डिग्री दी है, तो इसे कानूनी रूप से चुनौती दी जा सकती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

universities ugc declared universities defaulter Fake Education news top education news UGC UGC Guidelines एजुकेशन न्यूज एजुकेशन न्यूज अपडेट